HAMIRPUR NEWS: नादौन के एसएचओ, एएसआई और हेड कांस्टेबल सस्पेंड

हाइलाइट्स

  • रात्रि गश्त में एसपी ने थाने में दी दबिश, नशे में पाए गए तीनों
  • मेडिकल करवाया गया तो मेडिकल में शराब पीने की पुष्टि
  • सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र का मामला

टीएनसी, संवाददाता


नादौन/हमीरपुर। ड्यूटी के दौरान नशे में धुत्‍त होने के आरोप पर नादौन थाना के एसएचओ, एएसआई और हेडकांस्‍टेबल को एसपी डा आकृति शर्मा ने सस्‍पेंड कर दिया है। मंगलवार रात एसपी ने नादौन थाने में दबिश दी। इस तीनों नशे में धुत पाए गए।जब मेडिकल करवाया गया तो शराब पीने की पुष्टि हुई है। फिलहाल, तीनों पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है और पड़ताल की जा रही है। बता दें कि यह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का विधानसभा क्षेत्र है। थाना में इस तरह की लापरवाही से खाकी पर दाग लगा है।

 

जल्द ही नादौन पुलिस थाना में नए एसएचओ की तैनाती की जाएगी। बुधवार सुबह मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद तीनों को सस्पेंड कर दिया है।

डा. आकृति शर्मा, एसपी हमीरपुर

 

Leave a Reply