Good Work: महिला को पुलिस ने आधी रात रेस्कयू कर सुरक्षित पहुंचाया घर
-
सुनसान पड़े बस स्टैंड में 25 साल की महिला के अचानक लापता हो जाने से चिंतित थे परिजन
जोगेंद्रनगर(मंडी)। जिला के जोगेंद्रनगर में पुलिस ने फिर मानवता का परिचय देते हुए आधी रात को बस स्टैंड से एक 25 साल की महिला को रेस्कयू कर सुरक्षित घर पहुंचाया है। शिक्षित महिला बस अड्डे में अपनी पारिवारिक परिस्थितियों से परेशान होकर पहुंची थी। रात करीब 11 बजे पुलिस की टीम जब शहर में अपने पुलिस वाहन में पैट्रोलिंग कर रही थी तभी सुनसान पड़े बस स्टैंड में एक किनारे पर महिला ठंड में ठिठुरते हुए अपनी समस्या को लेकर परेशान थी। इस दौरान आसपास में मौजूद लोगों ने महिला को सहानुभूति दिखाने का प्रयास किया लेकिन सहमी हुई महिला ने अपने आप को लाचार और बेवश बताकर किसी से भी बात करने को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई। होमगार्ड के जवान भी रात्रिकालीन गश्त के दौरान महिला का हाल जानने पहुंचे लेकिन परिवार की कुछ ऐसी परिस्थितियों से परेशान होकर मायूष बैठी महिला के आगे सबके प्रयास नाकाफी साबित हुए तो पुलिस थाने में तैनात एएसआई अमर सिंह ने स्वयं मौर्चा संभालते हुए महिला को पहले ढांढस बंधाया फिर पुलिस की सहायता से सुरक्षित घर पहुंचने का आहवान किया। इस पर सहमी महिला ने अपने नजदीकी रिश्तेदारों की जानकारी दी और उसके पास मौजूद दस्तावेज के आधार पर पुलिस ने घर का सुराग खोज निकाला। रात करीब 12 बजे के बाद महिला के परिजन पुलिस थाने पहुंचे और सुरक्षित अपने घर ले गए। महिला की परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस ने रैस्कयू की महिला की पहचान सार्वजनिक नहीं की है। डीएसपी पधर संजीव सूद ने बताया कि इससे पहले भी जोगेंद्रनगर पुलिस ने लाचार और बेवश लोगों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए अपने स्तर पर अनेकों बार जब प्रयास किए तो उम्मीद खो चुके परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ आई। बता दें कि इन दिनों नए साल के जश्न को लेकर मंडी कांगड़ा सीमा पर पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित करते हुए क्षेत्र में रात्रिकालीन पैट्रोलिंग बढ़ा दी है। जिससे जहां संदिग्ध व नशेड़ी तबकों के युवकों पर शिकंजा कसा जा रहा है वहीं विभिन्न परिस्थितियों में परेशान राहगीरों व आम जनता को भी पुलिस की बड़ी सहायता मिल रही है। पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर प्रदेश में पहुंच रहे पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा को लेकर पुलिस की कई टीमें देर रात तक फिल्ड पर तैनात है। मंडी पठानकोट हाईवे पर यातायात व्यवस्थित करने के अलावा आम लोगों को भी सुरक्षा पुलिस के द्वारा प्रदान की जा रही है। वहीं निराश्रितों को भी शरण दिलाकर उनके ठहरने व भोजन की व्यवस्था भी पुलिस के द्वारा की जा रही है।