Good News: मंडी जिला में तीन नई सब्जी मंडियों का होगा निर्माण
हाइलाइट्स
-
बल्ह, करसोग व द्रंग हल्के की चौहारघाटी के बनेगी सब्जी मंडी
-
सैंकड़ों किसानों को फल व सब्जियों के मिलेगें उचित दाम
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर(मंडी)। मंडी जिला के बल्ह, करसोग और चौहारघाटी में तीन नई सब्जी मंडियों के निर्माण होगा। करोड़ो की धनराशी खर्च होगी। सैंकड़ों किसान भी अपने फल व सब्जियों की मार्केटिंग कर सकेगें। वीरवार को जोगिंद्रनगर पहुंचे एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बल्ह हलके में 21 करोड़ की धनराशी से सब्जी मंडी के निर्माण को सैंद्धातिक मंजूरी मिल चुकी है।
मंडी जिला की पांच मुख्य उपविनियमित सब्जी मंडियों की जानकारी देते हुए बताया कि करसोग में दो नई सब्जी मंडियों के निर्माण के साथ चौहारघाटी के टिक्कन में भी एक सब्जी मंडी स्थानीय किसानों के लिए स्थापित होगी। मंडी जिला के दस विधानसभा क्षेत्रों के हजारों किसानों के द्वारा खेतों में तैयार हो रही फल व सब्जीयों की मार्केटिंग के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा जारी करोड़ों रूपये की धनराशी को किसानों के हित में खर्च करने की तैयारी की गई है।
फल व सब्जियों के कारोबार की जानकारी ली
जोगिंद्रनगर उपविनियमित सब्जी मंडी में सात मुख्य थोक विक्रेताओं को स्थानीय किसानों के फल व सब्जियों की मार्केटिंग के दिशानिर्देश जारी कर रखे हैं। सब्जी मंडी में हो रहे फल व सब्जियों के कारोबार की जानकारी हासिल की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जीवन ठाकुर ने सब्जी मंडी में स्थानीय किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने से अवगत करवाया। वहीं सब्जी मंडी की कुछ समस्याओं को लेकर भी एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया से चर्चा की।
यह रहे मौजूद
जोगिंद्रनगर पहुंचने पर एपीएमसी के चेयरमैन का स्वागत उपविनियमिति सब्जी मंडी के प्रभारी अमृत लाल की मौजूदगी में सभी थोक सब्जी विक्रेताओं ने किया। ओपीएस कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, नगर परिषद जोगेंद्रनगर के पार्षद प्यार चंद, ममता कपूर व राम लाल, सौरव ठाकुर भी मौजूद रहे।