Good News: जोगेंद्रनगर से कांगड़ा तक रोमांच का सफर शुरू, तीन बोघियों के साथ स्टेशन पहुंची दो रेलगाड़ियां
हाइलाइट्स
-
पांच माह बाद शुरू हुई रेलगाड़ियों की आवाजाही
-
सस्ते व सुहाने सफर की राहत मिलते ही लोगों में खुशी
टीएनसी, संवाददाता
जोगेंद्रनगर(मंडी)। पठानकोट-जोगेंद्रनगर ऐतिहासिक रेलवे ट्रैक पर जोगेंद्रनगर से कांगड़ा तक रोमांच का सफर शुरू हो गया है। करीब पांच माह बाद शुरू हुए सुहाने सफर में जोगेंद्रनगर से बैजनाथ पपरोला और कांगड़ा तक चार रेलगाड़ियों ने पहले दिन रफतार पकड़ी। रेलयात्रियों की संख्या भले ही कम रही लेकिन इसमें सवार यात्रियों ने सस्ते व सुहाने सफर की राहत मिलते ही खुशी दौड़ आई है।
जोगेंद्रनगर से पहले दिन दस रेलयात्रियों ने रोमांच के सफर का लाभ उठाया। इनमें शामिल रेलयात्री मुनीष, रिया, माया, रितिका ने बताया कि करीब पांच माह बाद उन्हें रेलगाड़ी के रोमांचित सफर का लाभ मिला है। वीरवार को पपरोला से जोगेंद्रनगर के लिए सुबह आठ बजे दौड़ी रेलगाड़ी जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन में 9 बजकर 25 मिनट पर पहुंची। यहां से दस बजकर 30 मिनट पर रेलगाड़ी वापिस पपरोला रेलवे स्टेशन की और लौट आई। दोपहर एक बजे मिनट पर फिर बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी जोगेंद्रनगर के लिए रवाना हुई जो दोपहर 2 बजकर 35 मिनट में जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद फिर 3 बजकर 30 मिनट पर बैजनाथ पपरोला की और लौटी। जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र रावत ने बताया कि वीरवार को बैजनाथ पपरोला से भी कांगड़ा की और दो रेलगाड़ियों ने अप डाउन किया।
रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू हो जाने से कारोबारियों में भी खुशी: अजय धरवाल
पठानकोट जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू होते ही कारोबारियों में भी खुशी लौट आई है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय धरवाल ने बताया कि प्रथम चरण में जोगेंद्रनगर से कांगड़ा तक शुरू हुई रेलगाड़ियों से कारोबारियों का सामान भी आसानी से पहुंचेगा।