HimachalSports

Good News: जोगिंद्रनगर और लडभड़ोल में बनेगें खेल स्टेडियम

हाइलाइट्स

  • ओलंपिक खिलाड़ियों की प्रतिभा को मिलेगा अधिमान-जीवन ठाकुर

  • प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ने खिलाडि़यों को किया सम्‍मानित

टीएनसी, संवाददाता


जोगिंद्रनगर (मंडी)। मंडी जिला के जोगिंद्रनगर व लडभड़ोल में आधुनिक सुविधाओं व संसाधनों से सृजित खेल स्टेडियम बनते ही ओलंपिक खिलाड़ियों की प्रतिभा को अधिमान मिलेगा। बुधवार को जोगेंद्रनगर में अंर्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सावन बरवाल व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अंजना, कुलविंदर को सम्मानित करने के बाद प्रदेश कांग्रेस सचिव जीवन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में खेलों के सर्वागींण विकास के लिए सरकार वचनबद्ध है। जोगेंद्रनगर में 20 बीघा भूमि पर प्रस्तावित खेल स्टेडियम के निर्माण को लेकर वह भी प्रदेश सरकार व खेल मंत्रालय से पत्राचार करेगें। लडभड़ोल क्षेत्र में निर्माणाधीन खेल स्टेडियम के लिए बजट की बाधा दूर करने को लेकर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेगें। जीवन ठाकुर ने अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को शॉल टोपी व नकद ईनाम से सम्मानित करने के बाद कहा कि विधानसभा क्षेत्र जोगेंद्रनगर में सभी प्रकार की खेलों को अधिमान दिलाने के लिए वह बहुद्ेशीय खेल स्टेडियम के निर्माण का भी प्रयास करेगें। शानन स्थित खाली पड़ी 40 हजार स्केयर मीटर भूमि को प्रतिभावान खिलाड़ियों के इस्तेमाल में लाने का भी प्रयास किया जाएगा। इससे पहले खेल प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने ऐथलैटिक सेंटर जोगेंद्रनगर में खिलाड़ियों को दी जा रही सुविधाओं और प्रशासन द्वारा उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देते हुए बताया कि 400 मीटर सिंथैटिक ट्रैक का निर्माण भी जोगेंद्रनगर में अभी होना बाकी है इसके लिए खेल विभाग व सरकार से उनकी उम्मीदें बरकरार है। उनके साथ नगर परिषद के पार्षद प्यार चंद भी मौजूद रहे। बुधवार को एसडीएम कार्यालय में भी अंर्तराष्ट्रीय धावक सावन बरवाल को एसडीएम कृष्ण कुमार शर्मा, तहसीलदार डॉ मुकुल शर्मा ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में एसडीएम ने कहा कि 20 से अधिक राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीतने वाले जोगेंद्रनगर के धावक सावन बरवाल ने विश्व स्तरीय मैराथन प्रतियोगिता में भी प्रदेश का नाम उंचा किया है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply