HimachalNational

Good News: 13 करोड़ की पेयजल योजना को मिली सैंद्धातिक मंजूरी, 20 हजार उपभोक्ता होगें लाभान्वित

हाइलाइट्स 

  • जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत महत्वकांक्षी पेयजल योजना से जोगेंद्रनगर में चार पंचायतों के बीस गावों को मिलेगा नल से स्वच्छ जल

  • निविदाएं आमंत्रित होने के 18 माह के अंतराल में पेयजल उपभोक्ताओं को समर्पित होगी योजना

राजेश शर्मा


जोगेंद्रनगर (मंडी)। जल जीवन मिशन के तहत हर घर में नल से स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने के अभियान में नाबार्ड के तहत 13 करोड़ की एक और पेयजल योजना को सैंद्धातिक मंजूरी मिली है। इससे मंडी जिला के जोगेंद्रनगर उपमंडल की चार पंचायतों के करीब 20 हजार उपभोकता लाभान्वित होगें। ग्रामीण क्षेत्र ढेलू, निचला गरोडू, दारट बगला, मसौली पंचायत के लिए स्वीकृत इस पेयजल योजना से हजारों पेयजल उपभोक्ताओं को 24 घंटे स्वच्छ पेयजल मिलेगा। मंगलवार को जलशक्ति विभाग के सब डिविजन जोगेंद्रनगर के सहायक अभियंता प्रकाश चंद, कनिष्ठ अभियंता अराध्य से मिली जानकारी के अनुसार आधुनिक तकनीक से लैस इस पेयजल योजना को धरातल में उतारने के लिए निविदाओं को आंमत्रित किया जा रहा है। बताया कि उपरोक्त चार पंचायतों के बीस गावों की बीस हजार आबादी को लाभान्वित किया जाएगा। बजट की सैंद्धातिक मंजूरी मिलने के बाद अब निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने का प्रयास विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है।

एक लाख क्षमता के 13 जल भंडारण टैंकों का होगा निर्माण


नाबार्ड के तहत जोगेंद्रनगर के लिए स्वीकृत 13 करोड़ की पेयजल योजना में एक लाख क्षमता के 13 जल भंडारण टैंकों का निर्माण होगा। शानन और ढेलू में रैपिड सैंड फिल्टर वाटर ट्रीटमैंट प्लांट बनेगें जिसमें आधुनिक मशीनों के माध्यम से पानी की गुणवता का ध्यान रखा जाएगा। मंगलवार को जलशक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता अराध्य ने बताया कि प्राकृतिक सोर्स नालागार्ड और पट्ट से पेयजल आपूर्ति होगी। करीब 35 किलोमीटर की पाईप लाईन इस पेयजल योजना के तहत बिछेगी। बताया कि टैंडर आबंटित होने के 18 माह में इस पेयजल योजना का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

जोगेंद्रनगर उपमंडल के ढेलू, निचला गरोडू, दारट बगला और मसौली पंचायत के लिए नाबार्ड के तहत 13 करोड़ की पेयजल योजना को सैंद्धातिक मंजूरी मिली है। जिसका लाभ बीस गावों के करीब 20 हजार आबादी को मिलेगा। निविदाएं आमंत्रित होने के 18 माह के अंतराल में इस पेयजल योजना का कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि हर घर को नल से स्वच्छ जल का लाभ तय समय पर मिल पाए।

प्रदीप चड्ढा, अधिशाषी अभियंता, जलशक्ति विभाग डिविजन जोगेंद्रनगर

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply