Tourismtransport

Good News:अब कांगड़ा हवाई अड्डे से अमृतसर, कुल्लू और देहरादून भरी जा सकेगी उड़ान

 

हाइलाइट्स

  • कांगड़ा एयरपोर्ट परिसर में ही मनी एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी

  • नई सुविधाओं के साथ सैलानियों को मिलेगी काफी राहत

  • विदेशी सैलानियों को मनी एक्‍सचेंज के लिए कांगड़ा नहीं जाना होगा

टीएनसी, संवाददाता


धर्मशाला। अब कांगड़ा हवाई अड्डे से अमृतसर, कुल्लू और देहरादून के लिए हवाई उड़ान भरी जा सकेगी। एयरपोर्ट आथोरिटी ने तीनों स्‍टेशनस के लिए हवाई सेवा शुरू करने को हरी झंडी दे दी है। इससे पर्यटन कारोबार को अधिक बढ़ावा मिलेगा। यही नहीं, विदेश आने-जाने वाले यात्रियों को कांगड़ा एयरपोर्ट परिसर में ही मनी एक्सचेंज की सुविधा मिलेगी। हवाई अड्डा परिसर में मनी एक्सचेंज काउंटर लग चुका है। अभी तक कांगड़ा में यह सुविधा नहीं थी। विदेशी पर्यटकों को परेशानी होती थी। बता दें कि धर्मशाला में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और दलाईलामा के विदेशियों की काफी आवाजाही है।

 

अमृतसर से जुड़ चुका है कुल्‍लू


हिमाचल का कुल्लू इंटरनेशनल एयरपोर्ट अमृतसर से जुड़ चुका है। अमृतसर व कुल्लू के बीच सप्ताह में तीन बार उड़ाने हो रही हैं। जबक‍ि एक नवंबर से अमृतसर से शिमला को भी उड़ाने शुरू होने वाली है।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply