Good News: हिमाचल में इकलौती लड़की पर परिवार को मिलेंगे दो लाख

single daughter

 

हाइलाइट्स

  • दो लड़कियां हों तो एक लाख का प्रावधान

  • नोटिफिकेशन जारी होते ही मिलेगा लाभ

  • स्वास्थ्य विभाग की वर्कशाप में की घोषणा

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सिंगल डॉटर चाइल्ड पर परिवार को दो लाख रुपए मिलेंगे। दो लड़कियों पर एक लाख मिलेगा। वीरवार को कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बेटियों को बचाने के लिए यह बड़ा ऐलान सीएम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय वर्कशॉप में किया।

कहा कि जिस परिवार में एक बेटी होगी, राज्य सरकार उस परिवार को दो लाख रुपए देगी। दो बेटी पर एक लाख रुपए की रकम दी जाएगी। वर्तमान में सिंगल डॉटर चाइल्ड पर 35 हजार रुपए देने का प्रावधान है। राज्य सरकार द्वारा जैसे ही इसकी नोटिफिकेशन जारी होगी, इसके बाद भविष्य के लाभार्थियों को दो और एक लाख रुपए का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।navrattan

 

लिंगानुपात में हिमाचल की स्थिति बेहतर


सीएम ने कहा  कि हालांकि लिंगानुपात में हिमाचल की स्थिति देश में बेहतर है और हिमाचल तीसरे स्थान पर है। साल 2014 के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1000 लड़कों पर 950 लड़कियां पैदा हो रही हैं। इस घोषणा से लिंग अनुपात में सुधार होगा।

 


 

 

Leave a Reply