Himachal: पूर्व सीएम जयराम के जिला में चार और स्कूल डिनोटिफाई
हाइलाइटस
दो स्कूल नॉन-फंक्शनल और दो जीरो इनरोलमेंट
चार स्कूलों को मिलाकर कुल 55 स्कूल डिनोटिफाई
टीएनसी संवाददाता
मंडी। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के जिला मंडी में शिक्षा विभाग ने सराज व करसोग में चार और प्राइमरी स्कूलों को डिनोटिफाई कर दिया है। दो स्कूल नॉन-फंक्शनल और दो जीरो इनरोलमेंट के कारण बंद हुए हैं। इनमें सराज के शिक्षा खंड दो की राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांढी, शिक्षा खंड बगस्याड का प्राइमरी स्कूल बेकर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला थाच खनियार और करसोग-द्वितीय का राजकीय प्राथमिक पाठशाला मगान शामिल है। ऐसे में अब मंडी जिले में इन चार स्कूलों को मिलाकर कुल 55 स्कूल डिनोटिफाई हो चुके हैं। बंद हुए स्कूलों के स्टाफ को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया है। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय को रिपोर्ट भेज दी गई है। बता दें कि पहले जिला मंडी में 39 प्राइमरी व 12 मिडिल स्कूलों को डिनोटिफाई करने की अधिसूचना जारी हुई।
18 मार्च तक एक भी एडमिशन नहीं हुआ
सबसे ज्यादा 7 मिडिल स्कूल सराज शिक्षा खंड में और सबसे ज्यादा 10 प्राइमरी स्कूल धर्मपुर में बंद किए गए। अब 4 और प्राइमरी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। इनमें 3 प्राइमरी स्कूल सराज और एक स्कूल करसोग क्षेत्र से है।
शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिनमें 18 मार्च 2023 तक एक भी बच्चे का एडमिशन नहीं हुआ है।विभाग व सरकार के दिशा निर्देशों के बाद इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है, लेकिन भविष्य में जरूरत के हिसाब से सरकार के दिशा निर्देशों पर इन्हें बहाल भी किया जा सकता है।
अमर नाथ राणा, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी