Fire Incident: सराज के कांल्वाडा में नौ कमरों का मकान जला, तीन परिवार बेघर

 

 

हाइलाइट्स

  • पल भर में सब जलकर राख, काष्ठकुणी शैली का था मकान
  • गौशाला भी जली, घटना में कीहब 20 लाख रुपए का नुकसान
  • नहीं हुई पानी की व्यवस्था, आग पर नहीं पाया जा सका काबू

टीएनसी संवाददाता

मंडी। सराज के कांढी कल्वाड़ा में शुक्रवार सुबह दस बजे आग लगने से नौ कमरों का मकान जलकर राख हो गया। वहीं, एक गौशाला भी जल गई। घटना में तीन परिवार बेघर हो गए और नकदी सहित करीब 21 लाख रुपए का नुकसान हो गया। आग इतनी भयानक थी कि पल भर में ही तीन परिवारों के आशियाने जल गए और वह खुले आसमान के नीचे आ गए। गनीमत यह रही कि उस समय मकान के सदस्य अपने अपने कार्यों में व्यस्त थे इस पर जैैसे ही उन्हें आग लगने का पता चला सभी बाहर आ गए और जानी नुकसान होने से बच गया। वहीं, गौशाला से पशुओं को भी सुरक्षित निकाल लिया गया। उधर, ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया मगर वहां पर पानी आदि की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग आग पर काबू पाने में असमर्थ दिखे और देखते ही देखते पूरा मकान जल गया। इधर, विभाग की ओर से संबंधित पटवारी महेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने से फतेह सिंह पुत्र भाग सिंह, गुमान सिंह पुत्र भाग सिंह और भाग सिंह पुत्र तीनों परिवार का संयुक्त मकान था जो पूरी तरह जलकर राख हो गया है। इसमें 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार बागाचनोगी विनोद ठाकुर ने बताया कि आग लगने से करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

Leave a Reply