Kullu/Banjar News: बंंजार के शेगली बाजार में आग, तीन झुलसे कुल्‍लू रेफर

हाइलाइट्स

  • आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज
  • दुकान संचालक पत्‍नी और कर्मी साथ झुलसा
  •  प्रशासन ने प्रभावितों को जारी की फौरी राहत

टीएनसी, संवाददाता


कुल्‍लू। बंजार के शेगलू बाजार में एक चाइनीज फूड शाप में आग लगने से तीन लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही दमकल के जवानों  ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज बताई जा रहा है।   घटना में दुकान संचालक व उनकी पत्नी सहित कार्य करने वाली महिला कर्मचारी भी आग से झुलस गई, जिन्हें बंजार अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कर दिया गया है। उनकी हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कार्यकारी एसडीएम एवं तहसीलदार बंजार रमेश चंद, एसएचओ बंजार आरएल ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। घटना में चाइनीज शॉप के अंदर फ्रिज और अन्य उपकरण सहित अन्य सारा सामान जलकर राख हो गया है, जबकि साथ लगती एक रेडीमेड की दुकान में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचा। वहीं एक मकान को जलने से बचा लिया गया है।

 

राहत राशी जारी

प्रशासन की ओर से कार्यवाहक एसडीएम रमेश कुमार एवं नायब तहसीलदार पृथ्वी चंद की मौजूदगी में घायल पांसग लामा को 10 हजार, माया लामा को 3 हजार व सुनीता को 3 हजार सहित मकान मालिकों को ढाई-ढाई हजार की फौरी राहत राशि वितरित की।

Leave a Reply