ENTERTAINMENTNational

Film Industry: बालीवुड पर बायकॉट का कलंक हटाएं मोदी

मायानगी के अभिनेताओं ने की योगी से मुलाकाात

टीएनसी, नेटवर्क

‌मुंबई। माया नगरी मुंबई में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अभिनेता सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड पर लग रहे बायकॉट टैग को हटाने गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की खराब इमेज को सही करना बड़ा जरूरी है। यहां 99 फीसदी लोग ड्रग्स नहीं लेते हैं। एक सड़ा सेब होने का मतलब यह नहीं है कि सारे सेब सड़े होंगे। फिल्म की कहानी और संगीत हमे दुनिया से जोड़ती है। आप ये मैसेज पीएम मोदी तक भी पहुंचाएं कि फिल्म इंडस्ट्री पर अभी जो बायकॉट का कलंक लगा हुआ है उसे सुधारने की जरूरत है। इस मीटिंग में सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, सोनू निगम और बोनी कपूर जैसे फिल्म इंडस्ट्री के नामचीन हस्तियों ने हिस्सा लिया। बता दें कि हाल फिलहाल में शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इससे पहले भी यह बायकाट का ट्रैंड चलता आ रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के मुंबई दौरे पर थे। यूपी को फिल्मों के लिए देश का सबसे फ्रेंडली स्टेट बनाने के लिए प्रसार-प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के प्रभावशाली लोगों से मुलाकात की।

 

ये ट्विटर पर जो ट्रेंड चलता है, वो कैसे रोका जा सकता है, आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप कहें तो बहुत फ़र्क़ पड़ सकता है। आज अगर हमें तकलीफ़ हो रही है, वो खर्च या सब्सिडी की नहीं हो रही है, हमें ऑडिएंस की तकलीफ हो रही है। ऑडिएंस को थिएटर में बुलाना बहुत बहुत ज़रूरी है। हमने अच्छी-अच्छी फ‌िल्में भी की हैं। मैंने बॉर्डर की है और भी बहुत अच्छी फ‌िल्में की हैं। ये जो हमारे बारे में धारणा है कि, ये हैशटैग  बायकॉट बॉलीवुड चल रहा है, इसे हम सब मिलकर कैसे रोक सकते हैं? ये जो ट्विटर पर ट्रेंड चलता है उसे कैसे रोका जा सकता है?

सुनील शेट्टी अभिनेता

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply