हादसे में महिला पैराग्‍लाइडर की मौत, डोभी साइट पर पैराग्लाइडिंग पर रोक, पायलट पर गैर-इरादतन हत्‍या का मामला दर्ज

 

हाइलाइट्स

  • चंडीगढ़ में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी महिला

  • पति और दोस्‍तों के साथ मनाली आई थी घूमने

  • पुलिस ने शुरू की हादसे की जांच

टीएनसी, संवाददाता 


मनाली। पर्यटन नगरी मनाली के समीप डोभी पैराग्लाइडिंग साइट में सेफ्टी बेल्ट खुलने से चंडीगढ़ में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करने वाली महिला पैराग्‍लाइडर की मौत हो गई है। पैराग्लाइडर पायलट सुरक्षित है। पायलट के खिलाफ पुलिस ने गैर ईरादतन हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। डोभी साइट पर आगामी आदेशों तक पैराग्लाइडिंग की गतिविधियों पर रोक रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना की 26 वर्षीय महिला ने पैराग्लाइडर पायलट के साथ फ्लाइन से डोभी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन लैंडिंग से पहले अचानक सेफ्टी बेल्‍ट खुलने से महिला लेंटल पर जा गिरी और उसकी मौत हो गई। पुलिस भी छानबीन में जुट गई है। मृतका की पहचान नव्या पत्नी पी साई मोहन, हाउस नंबर 173, शिल्पा बी रूंडवना कॉलोनी, जाहिराबाद जिला संगारीडी, तेलंगाना के रूप में हुई है। वह अपने पति के साथ कुल्लू-मनाली घूमने आई थी। उनके साथ तीन-चार लोग और भी शामिल थे। नव्या पति के साथ चंडीगढ़ में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी।

पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस ने पैराग्लाइडर पायलट के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन, एसपी कुल्‍लू

 

 

पैराग्लाइडर पायलट लाइसेंसधारक और पंजीकृत है। हादसा सेफ्टी बेल्ट खुलने के कारण हुआ है। मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं। डोभी साइट पर आगामी आदेशों तक पैराग्लाइडिंग की गतिविधियों पर रोक रहेगी।
सुनयना शर्मा, जिला पर्यटन अधिकारी

Leave a Reply