HimachalNational

राहत की फुहारों की उम्मीदः 27 तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान

 

हाइलाइट्स

  •  49 फीसदी कम बारिश से परेशान बागवान और किसान
  • 24 और 25 को ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात की संभावना
  •  बर्फबारी से पहले ही 3 एनएच और 187 सड़कें ह‌ैं बंद
  • 120 से ज्यादा रूट पर बस सेवाएं हो रही बाधित

टीएनसी, संवाददाता

शिमला। 49 फीसदी कम बारिश से परेशान बागवान और किसानों के लिए आने वाले दिन राहत भरे हो सकते हैं। आज से पश्विम विक्षोभ फिर सक्रिय होगा।  48 घंटे यानी 24 और 25 जनवरी को अधिक ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। मैदानी इलाकों में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान है। इससे ठंड में बढ़ोतरी होगी। अधिक ऊंचे इलाकों में लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं। बीते सप्ताह की बर्फबारी से पहले ही 3 एनएच और 187 सड़कें बंद पड़ी हैं। लोगों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और 120 से ज्यादा रूट पर बस सेवाएं बाधित हैं। ताजा बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद स्थानीय लोगों और सैलानियों को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी गई है। इसी तरह बर्फ से खतरनाक सड़कों पर वाहन भी संभलकर चलाने की सलाह दी है। 27 तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में 27 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। गणतंत्र दिवस पर भी कुछेक मैदानी इलाकों में बारिश तथा मध्यम व अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।

 

 

अच्छी बारिश का इंतजार

प्रदेश में मौसम विभाग बार-बार भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है। मगर, अभी तक अधिक ऊंचे क्षेत्रों को छोड़कर न तो अच्छी बर्फबारी और न ही अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग की माने तो विंटर सीजन में अब तक 49 फीसदी कम बारिश-बर्फबारी हुई है। विंटर सीजन के पहले 22 दिन में 57.3 मिलीमीटर बारिश होती है। मगर इस बार 29.3 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। किन्नौर, ऊना और हमीरपुर में सबसे कम बारिश-बर्फ गिरी है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply