ENTERTAINMENTNational

Entertainment : RRR के नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सांग का खिताब

 

हाइलाइट्स

आस्कर की दौड़ में शामिल है बाक्स् आफिस का धमाका आरआरआर के

कार ड्राइव करते  गीत जहन में आया और बनाया क‌ी‌र्तिमान

अमेरिका के बेवर्ले हिल्स में हो रही अवॉर्ड सेरेमनी

टीएनसी,एजेंसी

मुंबई। आस्कर की दौड़ में शामिल बाक्स आफिस पर धमाल मचा चुक‌ी राजामौली की फिल्म RRR फिल्म का गीत नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सांग का तमगा हासिल किया है। यह मूवी नामिनेशन बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म कैटेगिरी में शामिल थी। अमेरिका के बेवर्ले हिल्स में हो रही अवॉर्ड सेरेमनी में एक्स्टर जूनियर एनटीआर, रामचरण के अनावा निर्देशक राजामौली भी मौजूद रहे। आरआरआर के कार्यालय के लिए कार ड्राइव करते एक साक्षात्कार में राजमौली ने कहा है कि उनके के जहन में गीत आया और उन्होंने क‌ी‌र्तिमान बना डाला।

 

जानिए क्या है ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी

किसी मूवी के लिए दुनिया की किसी भाषा का ऐसा गाना, जिसकी किसी गाने से नकल नहीं हुई है, तो वह इस कैटिगिरी में आता है।  गाने, ट्यून, कंटेंट या अर्थ का बिलकुल आरिजनल, फ्रेश हो।

 

 

अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर से था मुकाबला

इस कैटिगरी में 81 गानों को एंट्री मिली। इनमें से 15 एडवांस कैटेगरी में थे। जिसमें नाटू-नाटू भी शामिल रहा। अंतिम मुकाबला अवतार: द वे ऑफ़ वॉटर फ़िल्म के गाने नथिंग इज़ लॉस्ट (यू गीव मी स्ट्रेंथ) से रहा।

 

 

मीडिया में साक्षात्कार में एस राजामौली कह चुके हैं कि उनके दिमाग में यह बात थी कि एनटीआर जूनियर और राम चरण दोनों तेलुगू फ़िल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डांसर हैंद्घ अपने-अपने तरीके से अब तक दोनों कई बार अपनी काबिलियत साबित भी कर चुके हैं। अगर दोनों को एक साथ डांस करते कंपीट करते  दिखाया जाए तो शायद अच्छा रहेगा। उन्हें साथ-साथ परफार्म करते देखना दर्शकों के आनंद और एहसास को एक नए लेवल पर ले जा सकता है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply