National

Entertainment: कंगना बनी बुआ, अश्‍वथामा रखा नन्‍हें मेहमान का नाम

 

हाइलाइट्स

  • ट्वीट करके दी कंगना ने जानकारी, कुछ पिक्‍स भी की शेयर

  • कंगना रनौत के भाई अक्षत ने साल 2020 में की थी शादी

टीएनसी, संवाददाता


सरकाघाट(मंडी)। मंडी से संबंध रखने वाली बालीवुड कवीन कंगना रणौत बुआ बनी हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाई और भाभी को बधाई दी है। साथ ही खुशी जताते हुए जानकारी दी है कि नन्‍हे मेहमान का नाम अश्‍वथामा रणौत रखा है। कंगना ने अपनी मां आशा रणौत, बहन रंगोली और भाई अक्षत के साथ कुछ पिक्‍स भी शेयर की हैं। बता दें कि कंगना रनौत के भाई अक्षत ने साल 2020 में शादी की थी।

ट्वीट करके कंगना ने लिखा है कि आज इस सौभाग्यपूर्ण दिन पर हमारे परिवार को संतान प्राप्ति हुई है, मेरे भाई अक्षत रणौत और उनकी धर्मपत्नी रितु रणौत को सौभाग्य से पुत्र प्राप्ति हुई है। इस तेजस्वी एवं मन मोह लेने वाले बालक का नाम हमने अश्वथामा रणौत रखा है। आप सब हमारे परिवार के नए सदस्य को आशिर्वाद दें। हम अपनी असीम प्रसन्नता आप सब के साथ बांटते हैं।

 

 

 

navrattan

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply