EducationEmploymentHimachal

Employment: अंग्रेजी, ड्रोन तकनीक, सौर उर्जा तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में भविष्‍य संवारेंगे युवा

 

हाइलाइट्स

  • 1500 युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण, रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें

  • बाली बोले, राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने को कृत संकल्प

  • नगरोटा में कौशल केंद्रों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की बैठक

टीएनसी, संवाददाता


धर्मशाला। ड्रोन तकनीक, ईईई यानि इंगलिश इंप्लायमेंट ईंटरप्रेन्योरशिप सौर उर्जा तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में अब हिमाचल के युवा भविष्‍य संवार सकेंगे। इन फील्‍ड में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए 6500 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह जानकारी पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने शनिवार को नगरोटा में उद्यमिता विकास संस्थान के कौशल केंद्रों के संचालकों के साथ आयोजित बैठक दी।

उन्‍होंने कहा कि 5000 छात्रों को ईईई यानि इंगलिश इंप्लायमेंट ईंटरप्रेन्योरशिप का प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे प्रदेश के युवा अंग्रेजी भाषा तथा रोजगार कौशल में दक्ष होंगे। ड्रोन क्षेत्र में 500 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा इसके साथ ही सौर उर्जा तथा इलेक्ट्रिक व्हीकल के क्षेत्र में 1000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें। पर्यटन निगम के अध्यक्ष ने कहा कि श्रम रोजगार विभाग, तकनीकी शिक्षा विभाग तथा हिमाचल कौशल विकास निगम के सहयोग से बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार राज्य भर में विभिन्न प्रशिक्षित उम्मीदवारों के लिए हर महीने रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर एसडीएम मुनीष शर्मा, बीडीओ राजेश शर्मा, राज्य संयोजक डा अनिल कुमार, आदित्य नायर,ममता देवी, अजय कुमार, ज्योति शिल्पा, दीक्षा शिवानी सहित 80 कौशल केंद्रों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

वर्तमान सरकार युवा को रोजगार के अवसर पर उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है तथा इसी बात को लेकर राज्य में पिछले वर्ष रोजगार संघर्ष यात्रा भी आरंभ की गई थी। हेल्थ केयर सेक्टर तथा पर्यटन आतिथ्य में भी स्वरोजगार की असीम संभावनाएं हैं तथा इन्हीं संभावनाओं को देखते हुए हिमाचल में पर्यटन आतिथ्य में युवाओं को प्रशिक्षित करने की दिशा में पहल की गई है। इसके साथ ही कौशल केंद्रों में हेल्थ केयर सेक्टर से संबंधित प्रशिक्षण पर भी विशेष बल दिया जाएगा ताकि हिमाचल के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें।

आरएस बाली

 


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply