हाइलाइट्स
-
जिला प्रशासन ने जारी की अधिसूचनाएं
-
कांग्रेस और भाजपा में बढ़ी सियासी गर्मी
-
सोलन और धर्मशाला में भी जल्द हो रहे चुनाव
टीएनसी, संवाददाता
मंडी/पालमपुर। हिमाचल प्रदेश के चारों नगर निगमों में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनावों को बिगुल बज चुका है। पालमपुर में 24 और मंडी में 25 को महापौर-उपमहापौर के चुनावों की अधिसूचना जारी हो गई है। वहीं, धर्मशाला और सोलन में भी चुनावों की तिथी का कभी भी ऐलान हो सकता है। चुनावों की तिथियां तय होते ही कांग्रेस और भाजपा में हलचल बढ़ गई है।
-
24 नवंबर को चुनाव के बाद शपथ
पालमपुर नगर निगम में महापौर और उपमहापौर की तैनाती को लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार महापौर और उपमहापौर को 24 नवंबर को चुनाव के बाद शपथ दिलाई जाएगी। उधर, अधिसूचना जारी होते ही कांग्रेस में सियासी हलचल बढ़ गई है। कांग्रेस किसे मेयर व डिप्टी मेयर बनाती है, इस पर आज मुहर लग सकती है। पालमपुर एमसी में 15 में से 11 पार्षद कांग्रेस के हैं। दो निर्दलीय भी कांग्रेस समर्थित हैं। भाजपा के पास कुल दो पार्षद हैं।
-
एमसी मंडी के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव 25 को
नगर निगम मंडी के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव 25 नवंबर को तय किए गए हैं। इसी दिन मेयर-डिप्टी मेयर को शपथ भी दिलाई जाएगी। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। मंडी नगर निगम में भाजपा के 11 और कांग्रेस के 4 पार्षद हैं। ऐसे में नगर निगम मेयर व डिप्टी मेयर को ताज किसे मिलता है, यह 25 को तय होगा।
नगर निगम मंडी के महापौर व उप-महापौर के लिए चुनाव व शपथ समारोह 25 नवम्बर 2023 को दोपहर 12 बजे नगर निगम मंडी के बैठक कक्ष में निर्धारित किया गया हैं । इस संदर्भ में शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव ने अधिसूचना जारी कर दी है । सभी पार्षदों से आग्रह किया कि वह निर्धारित तिथि व समय पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें ।
निवेदिता नेगी, अतिरिक्त उपायुक्त मंडी