HimachalNationalPolitics

हिमाचल में चुनावी बिगुल: सोलन में रोड शो कर नड्डा ने भरी हुंकार, कांग्रेस बैक गेयर की सरकार

 

 

हाइलाइट्स

  •  कहा, हमेशा देश को तोड़ने का प्रयास करने वाले कर रहे भारत जोड़ो यात्रा की बात

  • सोलन मालरोड पर नड्डा का रोड शो, भारी संख्‍या में जुटे समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन

टीएनसी, संवाददाता


सोलन/ शिमला। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को सोलन में भारी समर्थकों की मौजूदगी में रोड शो निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए लोक सभा चुनावों का बिगुल फूंका। सोलन मालरोड पर आईटीआई गेट से पुराने बस अड्डे तक जेपी नड्डा का रोड शो हुआ। अपने संबोधन में उन्‍होंने राज्‍य की सुक्‍खू सरकार और कांग्रेस के केंद्रीय शीर्ष नेतृत्‍व पर खूब निशाना साधा।

 

राहुल गांधी पर तंज


राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर तंस कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमेशा देश को तोड़ने का प्रयास किया वो आज भारत जोड़ो यात्रा की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर से धारा 370 हटाई और कांग्रेस इसका विरोध करती रही है। इनकी सोच हमेशा ही तोड़ने की रही है।

 

गारंंटियों को लेकर सुक्‍खू सरकार निशाने पर


जेपी नड्डा ने इस दौरान हिमाचल की कांग्रेस सरकार की गारंटियों को लेकर भी जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस सरकार को बैक-गेयर की सरकार बताया। उन्होंने कहा कि न प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिली, न महिलाओं को 1500 रुपए, न एक लाख नौकरी और न ही किसानों का दूध-गोबर लिया।

 


रोड शो में सोलन और सिरमौर से भारी भीड़ उमड़ी। दरअसल, तीन राज्यों में शानदार जीत के बाद नड्डा पहली बार सोलन पहुंचे हैं। इसके बाद नड्डा शिमला रवाना होंगे। दोपहर बाद नड्डा शुक्रवार शिमला में होने वाली भाजपा कोर ग्रुप की मीटिंग में शामिल होंगे…….

  • नड्डा के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ से शिमला तक जगह-जगह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के होर्डिंग लगाए गए हैं।

  • रोड शो में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी मौजूद रहे। सोलन के कार्यक्रम में जिला सिरमौर से करीब 5000 कार्यकर्ता और जिला सोलन से 6000 के कार्यकर्ता भाग लिया।

  • नड्डा का शिमला के पीटरहॉफ में भी भाजपा नेता व वर्कर स्वागत करेंगे। यहां पर शिमला जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी वर्कर उनका स्वागत करेंगे।

  • शिमला के पीटरहॉफ में होने जा रहे कार्यक्रम में संगठनात्मक जिला महासू से 3000 कार्यकर्ता और संगठनात्मक जिला शिमला से 2500 कार्यकर्ता भाग लेंगे।

  • संगठनात्मक जिला महासू से लगभग 600 गाड़ियां शिमला आएंगी और कसुम्पटी एवं शिमला ग्रामीण से 300 गाड़ियां शिमला पहुंचेंगी। कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply