HEALTHHimachaltransport

Padhar News: डंडे से कुर्सी बांध दो किलोमीटर पैदल चलकर सड़क मार्ग तक पहुंचाई वृद्ध महिला

हाइलाइट्स

  • पाली पंचायत की विशेष बस्ती सुनाहण को जोड़ने वाली सड़क बरसात से बंद
  • आपातकाल में स्थानीय ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही परेशानी

 

टीएनसी, संवाददाता


पधर (मंडी)। पधर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत पाली की विशेष बस्ती को लाभान्वित करने वाली द्रंग-सुनाहण सड़क बरसात में यातायात के लिए बंद होने से ग्रामीणों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां आपातकाल में मरीजों को कुर्सी या चारपाई में उठाकर सड़क मार्ग तक पहुंचाना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो सुनाहण गांव की विशेष बस्ती के लिए विकास खंड कार्यलय द्वारा पंचायत के माध्यम से सड़क निर्माण लगभग पंद्रह साल पहले किया गया है। लेकिन बजट की कमी और देखरेख के अभाव में साल में छः माह भी सड़क में यातायात आवाजाही सुचारू रूप से नही हो पाती। ऐसे में ग्रामीणों को खासा परेशान होना पड़ता है। बीते बुधवार को सुनाहन गांव की बीमार वृद्ध महिला को स्थानीय ग्रामीणों ने कुर्सी में डंडे बांध लगभग दो किलोमीटर सीधी चढ़ाई चढ़कर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचाया। जिसके लिए ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

 

सुनाहान गांव की 80 वर्षीय मणि देवी का कुछ माह पहले घुटनों का ऑपरेशन हुआ था। वृद्ध महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। विशेष बस्ती के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 20 वर्ष पहले लिंक रोड की सुविधा प्रदान की गई है। लेकिन भारी बरसात से सड़क जगह पर अवरुद्ध हो गई है। जिला परिषद निधि से भी एक लाख रुपये की राशि सड़क की मरम्मत को लेकर जारी की गई है। बावजूद इसके सड़क को बहाल करने का कार्य नहीं किया जा रहा है। उप मंडल प्रशासन से सड़क की मरम्मत को लेकर कार्य शीघ्र शुरू करने की गुहार है ।
बिमला देवी, स्थानीय वार्ड सदस्य

द्रंग-सेरीधार-सोयला सड़क को पक्का करने के लिए विकास खंड विभाग के माध्यम से दस लाख की राशि मंजूर हुई है। मनरेगा के तहत निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण में लोग जमीन देने में अड़ंगा अड़ा रहे हैं। जिस कारण सड़क की चौड़ाई कम हो रही है।

जया ठाकुर, प्रधान 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply