Crime

Mandi News: छात्रा की आत्‍महत्‍या के मामले की जांच को लेकर परिजनों ने उठाए सवाल

हाइलाइट्स

पिता ने एसपी मंडी से उठाई कड़ी जांच की मांग

एसपी ने थाना प्रभारी गोहर को दिए जांच के आदेश

टीएनसी, संवाददाता


गोहर/मंडी। गोहर के बासा कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या मामले में पुलिस द्वारा चल रही जांच पर परिजनों ने सवाल उठाए हैं। मंगलवार को छात्रा के पिता परिजनों ने  एसपी मंडी से मिलकर पुलिस द्वारा की जा रही जांच पर असंतोष जाहिर किया। मामले को दबाए जाने की आशंका भी जताई। एसपी को लिखित शिकायत में कहा गया है कि घटना के दिन से लेकर आज तक पुलिस की जांच कछुआ चाल से चल रही है।  आईपीसी धारा 305 के तहत आरोपी की गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पीड़ित पिता ने मांग की है कि इस मामले में जांच कर रहे अधिकारी, थाना प्रभारी को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए तथा एसपी स्वयं इसकी जांच करें।

 

यह है मामला

21 मार्च को छात्रा का शव घर के कमरे के अंदर फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने एक युवक पर बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व हत्या किए जाने का संदेह जताया था। आरोप है कि घटना के दिन युवक ने कॉलेज में जाकर छात्रा को प्रताड़ित किया तथा मारपीट भी की थी। आरोप है कि पुलिस के पास मोबाइल फोन की ऑडियो व विडियो क्लिप भी मौजूद हैं। फिर भी कार्रवाई से पुलिस पीछे क्यों हट रही है यह विषय गंभीर है।

 

थाना प्रभारी गोहर को सख्त आदेश दिए हैं कि मामले की जांच निष्पक्षता से करें, कोई भी पहलू अधूरा नहीं रहना चाहिए। पुलिस सजगता से मामले पर काम करेगी। कानून की नजर में आरोपी को कड़ी सख्त सजा होनी चाहिए। न्याय व्यवस्था में क्या होता होगा यह बात अलग है।

सौंम्या सांबशिवन, एसपी मंडी

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply