हाइलाइट्स
- वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर को मिला प्रोजेक्ट
- पौष्टिक तत्वों के बारे में जिला मंडी के लोगों को जागरूक करेगीं
- ब्लड शुगर, फैट कम करने में सहायक, मसल्स स्ट्रेंथ होती है मजबूत
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। वललभ कालेज में वनस्पति विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर और वनस्पति वैज्ञानिकडा. तारा सेन को मिला आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के राष्ट्रीय औषधि पौध बोर्ड कीओर से एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट मिला है। हिमाचल प्रदेशकेंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसरसंजीत सिंह ठाकुर सहयोगी इन्वेस्टिगेटर की भूमिका निभाएंगे। एक वर्ष के अंदर अश्वगंधा का प्रचार-प्रसार करेगी तथा अश्वगंधा केऔषधीय और पौष्टिक तत्वों के बारे में जिला मंडी के लोगों को जागरूक करेगीं।
अश्वगंधा को अपनी जीवन पद्धति में अपनाएं और बीमारियों से दूर रहेंःसेन
डा तारा सेन ने बताया कि राष्ट्रीय औषधि पौध बोर्ड की ओर से 18 लाख 90 हजार रुपए का एक मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट मंजूर किया है। इस आधुनिक समय में जहां लोग प्रदूषण की वजह से लगातार बीमारियों काशिकार होते जा रहे हैं। वहीं लोगों को हमारी प्राचीन वैदिक परंपरा के अनुसारअश्वगंधा जैसे पोष्टिक,औषध मूल्यों से भरपूर और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले खाद्यपदार्थों की अत्यंत आवश्यकता है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा मंजूर किएगए। इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य भारत के गांव-गांव में रहने वाले लोगों कोअश्वगंधा के औषध और पौष्टिक गुणों की जानकारी प्रदान करना है ताकि गांव-गांव तकरहने वाले लोग अश्वगंधा को अपनी जीवन पद्धति में अपनाएं और बीमारियों से दूर रहें।
इनका होगा योगदान
आरसीएफसी जोगिंदरनगर और बाल वृद्ध अनाथ आश्रम तल्याहार, मंडी भी मुख्यभूमिका में रहेंगे। बाल वृद्ध अनाथ आश्रम के अंतर्गत लगभग 10 से 11 बीघा जमीन है। यहां उपलब्धभूमि का उपयोग छात्रों के कल्याण के लिए जड़ी-बूटी उद्यान विकसित करने, नर्सरीबनाने या औषधीय और खाद्य पौधों की खेती और विपणन द्वारा आय सृजन के लिए किया जासकता है। यहां अश्वगंधा की नर्सरी लगायी जाएगी और भविष्य में इसे आरसीएफसीजोगिंदरनगर की सहायता से एक सेल्फ सुसतेनिग हर्बल नर्सरी के रूप मैं विकसित किया जाएगा।
क्या है अश्वगंधा
अश्वगंधाविथानिया सोम्निफेरा एक छोटी झाड़ी है। यह जड़ी-बूटी सोलेनेसी परिवार से संबंधितहै।सामान्य नामविंटर चेरी है। इस जड़ी-बूटी का 1500 मग तक का उपयोग तनाव और चिंता से राहत दिलाताहै। ब्लड शुगर और फैट को कम करता है। मसल्स और स्ट्रेंथ को बढ़ाता है। महिलाओं मेंयौन क्रिया में सुधार करता है। पुरुषों में प्रजनन क्षमता और टेस्टोस्टेरोन केस्तर को बढ़ाता है। फोकस और मेमोरी को तेज करता है तथा हृदय रोग ठीक करता है।