EducationHimachal

Education: एचपीयू और एसपीयू के कुलपतियों का चयन जल्‍द, सर्च कमेटी के गठन की अधिसूचना

हाइलाइट्स

  • 30 को एचपीयू और 31 को एसपीयू की के लिए पहली बैठक,  दोनों कमेटियों में राज्‍य सरकार का एक-एक सदस्‍य
  • दिल्‍ली विवि के कुलपति योगेश सिंह और बीकानेर तकनीकी विवि के पूर्व कुलपति एचडी चरण के जिम्‍मे चयन

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। राजभवन सचिवालय ने शि‍मला विवि और सरदार वल्लभ पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपतियों का चयन करने के लिए सर्च कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।  दिल्ली विवि के कुलपति योगेश सिंह की अध्यक्षता वाली कमेटी शिमला विवि के नए वीसी का चुनाव करेगी। कमेटी में गोरखपुर विवि के पूर्व कुलपति सुरेंद्र कुमार दुबे सदस्य होंगे। एक सदस्य राज्य सरकार की ओर से तय किया जाएगा। पहली बैठक 30 अक्तूबर को होगी।

 

वहीं, मंडी विश्वविद्यालय का कुलपति बीकानेर तकनीकी विवि कोटा, राजस्थान के पूर्व कुलपति एचडी चरण करेंगे। इस कमेटी में मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नालॉजी गोरखपुर के पूर्व कुलपति जेपी पांडे को सदस्य बनाया गया है। तीसरा सदस्य राज्य सरकार की ओर से दिया जाएगा। इस कमेटी की पहली बैठक 31 अक्तूबर को होगी। हिमाचल विश्वविद्यालय के कुलपति का अभी केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. एसपी बंसल को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राज्यसभा सांसद बनने के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. सिकंदर कुमार ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। मार्च 2022 से एचपीयू के वीसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मंडी विवि में अभी कुलपति का पद रिक्त है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply