EducationEmploymentHimachal

Education: टीईटी के लिए 30 अक्‍टूबर से पहले करें अप्‍लाई, लिंक पर करें क्लिक

 

हाइलाइट्स

  • आठ विषयों पर परीक्षा ले रहा शिक्षा बोर्ड
  • सामान्‍य उम्‍मीदवारों के लिए 800 शुल्‍क
  • एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांगों के लिए 500

टीएनसी, संवाददाता


शिमला।  टीईटी के इच्‍छुक आवेदन कर सकते हैं। सोमवार से हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की साइट में आवेदन की विंडो ओपन हो चुकी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 8 विषयों की टीईटी परीक्षा ले रहा है। परीक्षा शुल्क 800 रुपये है और 30 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है। जबकि एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये ही है। सूबे  के सरकारी और निजी शिक्षा संस्थानों में शिक्षक लगने के लिए एचपीटीईटी  को क्वालिफाई करना जरूरी है।

〈टीईटी का आवेदन भरने के लिए यहां करें क्लिक 〉

 

इन बातों का ध्‍यान रखें ⇓⇓


  • 30 अक्‍टूबर तक अप्‍लाई न करने वालों के लिए 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक विंलब शुल्क के साथ ओपन होगी विंडो

  •  एचपीटीईटी 2023 का आयोजन 26 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच 2.30-2.30 घंटे की दो पालियों में किया जाएगा, जो कि सुबह 10 बजे से और दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी।

 

यह विषय

जेबीटी
शास्त्री
 टीजीटी नान मेडिकल
लैंग्वेज टीचर
टीजीटी आर्ट्स
TGT मेडिकल
पंजाबी और उर्दू

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply