Education: 50 प्रतिशत जेबीटी, 25-25 फीसदी टीजीटी और लेक्चरर में से भरे जाएंगे बीआरसी के पद
हाइलाइट्स
-
बुधवार को शिक्षा विभाग ने जारी की नियुक्ति की नई गाइडलाइन
-
समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर ब्लाक में दो-दो बीआरसी
टीएनसी, संवाददाता
शिमला। शिक्षा विभाग में अब खंड स्रोत समन्वयक (ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर) के 50 प्रतिशत पद जेबीटी में से भरे जाएंगे। 25 प्रतिशत पद टीजीटी और 25 लेक्चरर में से भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग ने बुधवार को इस संदर्भ में नई गाइडलाइन जारी कर दी है। बता दें कि कैबिनेट में इसे पहले मंजूरी मिल चुकी है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत हर ब्लाक में दो-दो बीआरसी तैनात होंगे। एक जेबीटी, दूसरा टीजीटी और एक लेक्चरर में से लगेगा। इन पदों के लिए केवल वहीं आवेदन कर सकेंगे, जिनका अनुभव 15 साल का है। अनुबंध अवधि 15 साल के अनुभव में शामिल होगी। प्राइवेट नौकरी का अनुभव नहीं शामिल होगा।
बीआरसी बनने के यह नहीं शर्तें और नियम
– अध्यापकों के खिलाफ किसी तरह की कोई विभागीय जांच नहीं होनी चाहिए
-अभ्यर्थी की उम्र भी 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
– कंप्यूटर के साथ-साथ समग्र शिक्षा स्कीम का ज्ञान होना अनिवार्य
– पांच साल का रहेगा बीआरसी का सेवाकाल
– एक बार बीआरसी बनने के बाद, दोबारा पद के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे
– काम यदि संतोषजनक नहीं पाया जाता तो शिक्षा सचिव की रिपोर्ट पर उन्हें हटाया जा सकेगा।
इस तरह होगा चयन
-अकादमिक के 40 अंक मिलेंगे
– 40 अंक का रिटेन-टेस्ट व टीचिंग स्किल पर आधारित प्रस्तुतिकरण
– 20 अंक का इंटरव्यू होगा