HimachalNational

Earthquake: हिमाचल में भूकंप के हलके झटके, 2.8 तीव्रता, कुल्लू रहा केंद्र

 

  • सुबह 3 बजकर 7 मिनट पर आया भूकंप

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। हिमाचल में सुबह  3 बजकर 7 मिनट पर भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए हैं।  भकूंप का केंद्र कुल्लू में जमीन की सतह से पांच किलोमीटर नीचे था। रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.८ मापी गई है। हालांकि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्‍लू व लाहुल स्‍पीति का क्षेत्र भूकंप को लेकर अति संवेदनशील जोन में आते हैं। यहां अक्‍सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। जिला कांगड़ा में तो 1905 में भयंकर भूकंप आया था, जिसमें कांगड़ा शहर सहित जिले का अधिकतर हिस्‍सा पूरी तरह से तहस नहस हो गया था। इस भूकंप में कुछ चुनिंदा भवन ही खड़े बचे थे, बाकी सब जमींदोज हो गए थे। इस दौरान हजारों लोगों की मौत भी हुई थी।  इस भूकंप में मरने वालों का आंकड़ा बीस हजार के करीब पहुंच गया था।

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply