HimachalNational

भूकंप: अफगानिस्तान से दिल्ली तक कांपी धरती, 6.1 रही तीव्रता

 

हाइलाइट्स

  • हिंदुकुश में जमीन से 220 किमी नीचे था केंद्र

  • पाकिस्तान में लाहौर, इस्लामाबाद में भूकंप हुआ महसूस

टीएनसी, नेटवर्क


नई दिल्‍ली। गुरूवार को दोपहर 2:20 पर आए भूकंप से अफगानिस्तान से लेकर दिल्ली तक धरती कांपी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जमीन से 220 किलोमीटर गहराई में था। इसका असर भारत और पाकिस्तान तक देखा गया। पाकिस्तान में लाहौर, इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा जैसे शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं, भारत में दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में धरती में कंपन्न महसूस किया गया। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

 

  • 4 नवंबर 2023 को रात 11:32 बजे नेपाल में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 157 लोगों की मौत हुई थी। तब दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और बिहार की राजधानी पटना में भी झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भारत में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

  • 6 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में शाम 4 बजकर 16 मिनट पर फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केंद्र भी नेपाल में था। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.6 आंकी गई। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी झटके महसूस किए गए।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply