National

leopard in cage: खूंखार तेंदुआ हुआ पिंजरे में कैद

हाइलाइट्स

  • करसोग में लोगों ने ली राहत की सांस
  • एक माह से दहशत में जी रहे थे ग्रामीण

टीएनसी, संवाददाता


शिमला। विकास खंड करसोग के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत भंथल के रल्ला गांव में बीती रात को एक तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया। इसको वाईल्ड लाइफ वन विभाग की टीम द्वारा बेहोश करके गाड़ी में ले जाया गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। आए दिन इस तेंदुए ने लोगों में दहशत का माहौल बनाया हुआ था। क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बीडीसी सदस्य सनारली ललित कुमार व वार्ड सदस्य खनोरा व स्थानीय निवासी मेघ सिंह, टेकचंद और वन विभाग के कर्मी विक्रांत के सहयोग से यह पिंजरा रल्ला गांव में लगाया गया था। बीती शाम को स्थानीय निवासी टेकचंद ने तेंदुए को साथ में लगती खड्ड के किनारे घूमते हुए देखा, जिसे देखते ही शाम के समय में स्थानीय निवासी टेकचंद ने अपने कुत्ते को पिंजरे में बंद कर दिया। रात्रि को जब टेकचंद ने पिंजरे के बंद होने की आवाज सुनाई दी तो टेकचंद पिंजरे के पास आया तो उन्होंने पाया कि पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हो गया है फिर उन्होंने अपना कुत्ता बाहर निकाला और वन विभाग को सूचित किया। शनिवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को ले गए।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply