CrimeHimachal

खुलासा: सप्‍लायर खुद चिट्टे का नशा करते नहीं, हिमाचल के युवाओं को लगा रहे जानलेवा लत

 

देश-विदेश का ड्रग्‍स माफिया हिमाचल के युवाओं तक पहुंचा रहा चिट्टे की डोज

हाइलाइट्स

  • 4 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन समेत अब तक 46 हो चुके हैं गिरफ्तार

  • प्रदेश भर में चिट्टा तस्करी के 6 बड़े नेटवर्क हो चुके हैं ध्वस्त

  • शार्ट कट में अमीर बनने के लिए पैसे की खातिर खतरनाक खेल

  • सोलन पुलिस की स्‍पेशल टीम नशे के सौदागरों के गिरेबान तक जा पहुंची

टीएनसी, संवाददाता


सोलन। देश-विदेश के ड्रग्‍स सप्‍लायर खुद को चिट्टे की लत से दूर रखकर हिमाचल के युवाओं को चिट्टे की जानलेवा डोज का एडिक्‍ट बना रहे हैं। खासकर फार्मा और शिक्षा हब के रूप में विकसित सोलन और यहां का यूथ ड्रग्‍स सप्‍लयारों के काले कारोबार का केंद्र बन चुका है । चिट्टा तस्‍करों के जड़ें बेहद गहरी हो चुकी हैं। इन जड़ों को देवभूमि से निकाल फैंकने के मकसद से गठित सोलन पुलिस की स्‍पेशल टीम ने नशे के सौदागरों के गिरेबान तक पहुंचने में सराहनीय सफलता पाई है। स्‍मार्ट पुलिस ने अब तक बाहरी राज्यों के 46 चिट्टा सप्‍लायरों को धर दबोचा है। ये सभी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र से जुड़े हैं। वहीं, प्रदेश भर में चिट्टा तस्करी के 6 बड़े नेटवर्क तबाह किए हैं। खास बात यह है कि शार्ट कट में अमीर बनने के लिए पैसे की खातिर युवा चिट्टे की सप्‍लाई के खतरनाक खेल को अंजाम दे रहे हैं। जांच में पुलिस ने कुछ मामलों में ऐसा पाया है कि सप्‍लायर खुद चिट्टा का नशा नहीं करते, दूसरों युवाओं को जालेवा लत लगा रहे हैं और सोलन में यूपी के बुलंदशहर के युवा सबसे अधिक चिट्टा सप्‍लाई कर रहे हैं।

इस तरह सोलन पुलिस ने शुरू की धरपकड़


  • सितंबर महीने में पुलिस टीम ने सोलन जिला में सक्रिय सबसे बड़े नशा तस्कर हरेंद्र मंटा पुत्र बांका राम निवासी गांव धाक मासली चिडगांव उम्र 37 साल को गिरफ्तार किया था। जिसने सोलन के दो युवाओं को 11 ग्राम चिट्टा बेचा। मंटा को पिछले साल भी 150 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा जा चुका है।

  • जाल बुनते हुए पुलिस हरिंदर मानटा को चिट्टा सप्लाय करने वाले तस्कर अरूण यादव पुत्र यशपाल यादव निवासी मोहल्ला अहीर टोला तहसील व जिला बदायूं उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को पकड़ा।  बाद में इसके सप्लायर आरोपी सतीश पुत्र इश्‍वर सिंह तहसील देबई बुलंदशहर को गिरफ़्तार किया।आरोपी सतीश के खिलाफ शिमला जिला के थाना ढली में क़रीब 18 ग्राम चिट्टा सप्लाई का मुक़दमा दर्ज है । जिसमें इसे शिमला पुलिस को कस्टडी ट्रांसफ़र कर दिया गया है।

दिल्‍ली से धरा मुख्‍य सरगना समीर

⇓⇓ उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, सिकंदराबाद और ढिबाई इलाक़ों से तीन सप्‍लायर गिरफ़्तार


  • सतीश को पुलिस ने रिमांड पर लेकर इस नेटवर्क के सरगना आरोपी तक पहुंची। समीर श्रीवास्तव पुत्रअरुण श्रीवास्तव निवासी उत्तम नगर दिल्ली, उम्र 40 वर्ष को पुलिस की टीम ने दिल्ली से गिरफ़्तार किया है।

  •  सभी आरोपियों की गहनता से जांच पड़ताल की गई और इनके नेटवर्क के तीन और बड़े नशा तस्कर सोनू पुत्र श्रीराम निवासी गांव और पीओ देबई बुलंदशहर उम्र 23 साल, उदयवीर सिंह पुत्र खेम सिंह निवासी उम्र 23 साल, प्रेम चंद पुत्र श्रीराम दौलतपुर खुर्द बुलंदशहर यूपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, सिकंदराबाद और ढिबाई इलाक़ों से गिरफ़्तार किया गया।

  • 9 आरोपियों में से 8 आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं और आरोपी प्रेमचंद अभी चार दिन की पुलिस रिमांड पर है। इस नेटवर्क का मुख्य चिट्टा सप्लायर प्रेमचंद है। नेटवर्क में पैसे का मुख्य लेन-देन करने वाला आरोपी समीर है और बाकी सभी आरोपी चिट्टा तस्कर है। इस नेटवर्क में गिरफ़्तार 6 आरोपी जो उत्तर प्रदेश और दिल्ली के है, वो सभी चिट्टा तस्करी पैसा कमाने के लिए करते हैं, ये ख़ुद चिट्टा का नशा नहीं करते बल्कि दूसरे युवाओं को चिट्टा बेचकर उन्हें नशे के दलदल में डालते हैं।

 

सोलन पुलिस द्वारा अभी तक 92 मामले एनडीपीसी एक्ट के अंतर्गत दर्ज किए है जिनमें कुल 182 आरोपी गिरफ़्तार किए गए है

navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply