DevelopmentPolitics

Kangra  News: आपदा प्रभावितों के पुनर्वास पर सुख की सरकार का विशेष फोकस: बाली

हाइलाइट्स

  • क्षतिग्रस्त अधोसंरचना की बहाली को धन की कमी नहीं आने दी जाएगी आड़े
  •  नगरोटा बगबां की आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान-पुनर्वास का लिया जायजा
  • घीण में सामुदायिक भवन तथा आंगनबाड़ी का भवन बनाने की घोषणा

टीएनसी, संवाददाता


धर्मशाला/नगरोटा । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को विशेष प्राथमिकता दे रही है। जिससे आपदा प्रभावित लोगों को जीवन यापन में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई अधोसंरचना की बहाली के लिए राज्य के सभी उपायुक्तों और संबंधित विभागों आवश्यक धनराशि उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों तथा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है। सोमवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने नगरोटा विधानसभा की आपदा प्रभावित पंचायतों बालू ग्लोआ, गांव खप्परनाला, पंचायत घीन, मोरठ जसाई,रतियाड़, भटेहड़ बूसल, बड़ोह, सरोत्री, सुन्नी में पुनर्वास कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त ग्रामीण रास्तों, पेयजल परियोजनाओं की मरम्मत करने के निर्देश भी दिए।

ग्रामीणों की मांगों को पूरा करते हुए सामुदायिक भवन बनाने के लिए 5 लाख रुपए और एक आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए 2 लाख की राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने स्कूल में शौचालय निर्मित करने के निर्देश भी स्कूल प्रबंधन को दिए। गांव छिद्र में रेन शेल्टर बनाने और उसके साथ ही पेयजल के लिए टंकी बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए। रतियाड़ में विद्युत व्यवस्था तथा बड़ोह में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने लूना निवासी कालीचरण को 50 हजार और कन्याकुमारी को 30 हजार की राशि उपचार के लिए प्रदान की। आरएस बाली ने घीण में हेल्थ वेलनेस सेंटर का निरीक्षण भी किया।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply