हाइलाइट्स
- रोगियों की संख्या 868 पहुंची
- आज सबसे अधिक 355 मामले
👉 यहां देखें रोगियों की संख्या Diarrhea-1-1
टीएनसी, संवाददाता
हमीरपुर। हमीपुर में डायरिया का प्रकोप थम नहीं रहा। सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन में डायरिया के मामलों पर अंकुश नहीं लगा है। रोगियों की संख्या 868 पहुंच गई है। पानी के सैंपल लेकर जांच के लिएमेडिकल कॉलेज हमीरपुर की लैब में भेजा गया है।स्वास्थ्य विभाग ने तीन टीमें गठित कीं हैं। सोमवार को 6 टीमों ने 35 गांवों का दौराा किया है। 28 जनवरी को डायरिया के 193, 29 जनवरी को 340 और 30 जनवरी को 355 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग अब तक 47 गांवों की स्क्रीनिंग कर चुका है।