हाइलाइट्स
-
चंडीगढ़- मनाली एनएच पर बिंद्रावणी-बाईपास टनल के पास हादसा
-
गाड़ी में सवार थी चार बहनें, एक की मौत, भांजा यशपाल चला रहा था कार
-
जमीनी इंतकाल के मामले में पंडोह से लौट रहे थे वापिस, रुंझ की रहने वाली थी महिला
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। चंडीगढ़- मनाली एनएच पर बिंद्रावणी-बाईपास टनल के पास कार पर पत्थर गिरने से महिला की मौत हो गई है। चालक सहित चार अन्य को मामूली चोटें आई है। बताया जा रहा है कि गाड़ी में चार बहनें बैठी थी और गाड़ी को उनका भांजा यशपाल चला रहा था। यशपाल और तीन बहनों को हल्की चोटें आई है। हादसे के बाद घायल यशपाल ने महिला को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। मृतक की पहचान प्रोमिला देवी पत्नी राम सिंह निवासी रुंझ डाकघऱ कटिंडी पधर मंडी के तौर पर हुई है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार यह लोग किसी जमीनी इंतकाल के मामले में पंडोह गए थे तथा वहां से वापस लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी बिंद्रावणी-बाईपास टनल के पास पहुंची तो पहाड़ी से 20-25 किलो का एक पत्थर सीधा कार की अगली सीट पर बैठी महिला पर गिरा जो बेहोश हो गई। यशपाल उसी गाड़ी में महिला को मंडी अस्पताल ले आया, जहां पर डाक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसकी पुष्टि एएसपी मंडी सागर ने की है।