Death: नशा मुक्ति केंद्र झिडी में 21 साल के युवक की मौत, हत्या का अंदेशा
हाइलाइट्स
-
परजिनों का आरोप, पिटाई के कारण हुई मौत
-
एसपी भी पहुंची मौके पर, बारिकी से की जांच
-
पहले भी विवादों में रहा है झिड़ी नशामुक्ति केंद्र
टीएनसी, संवाददाता
नगवाईं(मंडी)।नशामुक्ति केंद्र झिड़ी में उपचाराधीन 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की। वहीं, परिजनों का आरोप है कि बेरहमी से पिटाई हुई है, जिस कारण युवक ने दम तोड़ा है। एसपी मंडी ने भी दौरा कर बारिकी से जांच की है। केंद्र विवादों में रहा है। कुछ साल पहले इसी केंद्र में युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि करीब ढाई बजे औट पुलिस को युवक की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही औट पुलिस का दल सिविल अस्पताल नगवाईं पहुंचा व मामले की छानबीन में जुट गया। नशा मुक्ति केंद्र में उपचाराधीन युवक की पहचान हैप्पी पुत्र ताबेराम निवासी नियुली सैंज जिला कुल्लू के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक केंद्र में आपे से बाहर हो रहा था। परिजनों को फोन किया गया कि युवक को ले जाएं। तो परिजनों ने युवक को घर छोड़ने का आग्रह किया। पुलिस के अनुसार जब युवक को घर लेकर केंद्र के कर्मचारी जा रहे थे तो उसकी रास्ते में तबीयत बिगड़ी। युवक को नगवाईं अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंडी भेज दिया है। उधर, एसपी मंडी सौम्या ने कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मौत के क्या कारण रहे हैं, पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। केंद्र के संचालकों और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के बाद नियमानु सार कार्रवाई लाई जाएगी। अभी मामला की जांच 174 के तहत की जा रही है।