CrimeHimachalNational

क्रिप्टोकरेंसी ठगी: पांच और धरे, सुभाष की 3 करोड़ की संपत्ति जब्‍त

 

हाइलाइट्स

  • हिमाचल के मंडी और पंजाब के जीरकपुर में संपत्ति जब्‍त

  • एसआईटी को अंदेशा, सुभाष की 200 करोड़ की संपत्ति

  • गिरफ्तार आठ आरोपियों की संपत्तियां खंगाल रही टीम

टीएनसी, संवाददाता


मंडी/ शिमला। क्रिप्टोकरेंसी ठगी मामले में एसआईटी ने मुख्य आरोपी सुभाष की करीब तीन करोड़ की संपत्ति को जब्‍त किया है। वहीं, एसआईटी ने इस मामले में पांच और को धरा है। जल्‍द इनकी गिरफ्तारी डाली जा सकती है। अब तक इस मामले में 18 को गिरफ्तार किया जा चुका है। सोमवार को हिमाचल के मंडी और पंजाब के जीरकपुर में संपत्ति जब्‍त की गई है। आरोपी द्वारा खरीदे गए प्लॉट और फ्लैट जब्त किए गए हैं। वहीं, जिन आरोपियों ने अन्य नाम से भी संपत्तियां बनाई हैं, उनका भी रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी सुभाष की 200 करोड़ की संपत्ति हो सकती है। आरोपी सुभाष अभी दुबई में है। कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद वह दुबई भाग गया था। उसका वीजा खत्म हो गया है।

अब तक 12 करोड़ की सपंत्ति सीज


मामले में अब तक आरोपियों की साढ़े 12 करोड़ की संपत्ति सीज हो चुकी हैं। संपत्ति आरोपी सुखदेव, हेमराज और सुभाष की है। एसआईटी अभिषेक की संपत्ति भी खंगाल रही है। पुलिस की वित्तीय टीम शनिवार रात को गिरफ्तार किए 8 आरोपियों की संपत्तियां भी खंगाल रही हैं। हफ्ते के भीतर उनकी संपत्तियों का लेखा-जोखा जुटाने के बाद इन संपत्तियों को भी सीज किया जा सकता है।

 

मामले में एसआईटी को 351 शिकायतें


मामले में एसआईटी को 351 शिकायतें मिल चुकी हैं। तीन दिन पहले आंकड़ा 293 था। आरोपियों के झांसे में आकर लोगों ने लाखों रुपये का निवेश किया है। अब पीड़ित पुलिस से पैसा वापस दिलवाने की मांग कर रहे हैं। क्रिप्टोकरेंसी मामले में दो हजार करोड़ रुपये के घोटाले की आशंका है।

 

भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश दोगुना पैसा कमाने के चक्कर में डेढ़ करोड़ रुपये गंवाए


हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सराहां क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिक विद्या प्रकाश दोगुना पैसा कमाने के चक्कर में डेढ़ करोड़ रुपये गंवा बैठे। उन्होंने पुलिस थाना में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। पच्छाद पुलिस ने मामला जांच के लिए एसआईटी को भेज दिया है। शिकायत में भूतपूर्व सैनिक ने बताया कि उसने डेढ़ करोड़ रुपये क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किए थे। दो साल में राशि को दोगुना करने का आश्वासन उसे दिया था लेकिन उसे निवेश की राशि का भुगतान भी नहीं हो पाया। उन्होंने जिस आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है, उसे हाल ही में एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि इससे पहले सिरमौर के ददाहू, पांवटा साहिब, नाहन, शिलाई और सतौन के करीब चार दर्जन लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी में करीब 60 लाख रुपये डूबने की शिकायत पुलिस अधीक्षक सिरमौर से की थी।


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply