Crime

हरोली में अवैध माइनिंग पर शिकंजाः 8 ट्रैक्टर-ट्रालियां के अलावा तीन टिप्पर जब्त

 

पुलिस थाना हरोली की टीम ने की कार्रवाई

मचा हड़कंप, वाहन छोड़कर भागे मालिक

माडिफाइड करवाए गए थे तीनों टिप्पर

अवैध माइनिंग के खिलाफ मुहिम ला रही रंग, सुधर रहे हालात

 

टीएनसी, संवाददाता

‌ऊना। अवैध माइन‌िंग कर पर्यावरण को चोट पहुंचाने वाले माफिया पर हरोली पुलिस टीम की कार्रवाई जारी है। अवैध माईनिंग गतिविधियों के खिलाफ जीरो टालरें मुहीम के तहत पुलिस टीम ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। सोमभद्रा (स्वां) नदी के तटबन्धों पर गश्त करते हुए पुलिस टीम ने अवैध खनन सामग्री से भरे आठ ट्रैक्टर-ट्रालियां के अलावा तीन टिप्पर जब्त किए हैं। हैरत की बात है कि जब्त टिप्पर माडिफाइड किए हुए थे। तड़के हुई कार्रवाई से हडकंप मचा रहा। पुलिस को एक्शन में देख वाहन मालिक मौके से वाहन छोड़ रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने जांच में पाया कि क्रशर मालिक द्वारा अवैध माईनिंग गतिविधियों के संचालन के लिए माडिफाइड टिप्पर इस्तेमाल किए जा रहे हैं। तीन टिप्परों का वजन करवाकर उन्हे जब्त किया गया है । पुलिस ने मामला दर्ज करके माईनिंग एक्ट व मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है। उधर,  थाना हरोली द्वारा अवैध खनन पर शिकंजा कसने के कारण खनन माफिया में डर का माहौल बना हुआ है और ईलाका के हालात सुधरते दिखाई दे रहे है ।

 

जिन लोगों द्वारा अपने टिप्परों व ट्राल‌ियों को मॉडिफाइड करवाया गया है, वह समय रहते इन्हे ठीक करवा लें। अन्यथा ऐसे वाहन पुलिस द्वारा जब्त कर लिए जाएंगे। अवैध माईनिंग / नशे की गतिविधियों में पुलिस की जीरो टालरेंस मुहीम जारी रहेगी। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा ।

सुनील कुमार, थाना प्रभारी हरोली

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply