Confrence: 22 और 23 को मंडी में जुटेंगे प्रदेश भर के चिकित्सक, संघ मना रहा रजत जयंती
हाइलाइट्स
- सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू होंगे चीफगेस्ट, स्वास्थ्य मंत्री भी रहेंगे
- संस्कृति सदन में आयोजित हो रहा कार्यक्रम
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। हिमाचल प्रदेश चिकित्सक संघ की रजत जयंती और कांफ्रेंस 22 और 23अप्रैल को मंडी जिला के संस्कृति सदन के परिसर में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर प्रदेशभर से चिकित्सक भाग लेंगे। 22 अप्रैल को कंटिन्यूइंग मेडिकल एजुकेशन के तहत विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा होगी।
23 अप्रैल को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के तौर पर इस समारोह में चिकित्सकों को प्रोत्साहित करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री मौजूद होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चिकित्सकों की पत्रिका का विमोचन भी करेंगे।
जानें, क्या हैं डॉक्टरों की मांगे
1. टाइम स्केल 4-9-14 को लागू रखा जाए. इसके इलावा मेडिकल कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर सीधी भर्ती पर रोक लगायी जाए और यह पद प्रदेश में कार्यरत् साहयक प्रोफेसर की पदोन्नती के आधार पर ही भरे जाएं।
2. पी जी अलाउंस 7000 से बढ़ाकर 25000 किया जाए एवं अन्य भत्तों को महंगाई दर से जोड़कर समय-समय पर बढ़ाया जाए।
3.डायरेक्टर हेल्थ सर्विसेज से लेकर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर तक की प्रमोशन टाइम टाइम पर हो जानी चाहिए.
4.कॉन्ट्रैक्ट पर लगे हुए कुछ चिकित्सा अधिकारियों को ग्रेड पे का 150% नहीं मिल रहा है जो कि नहीं जल्दी मिल जाना चाहिए