Himachal

छह मील के पास भारी भूस्खलन , मार्ग बहाल

छह मील के पास भारी भूस्खलन से चंडीगढ़ मनाली मार्ग बंद, मार्ग बहाल
मंडी-कुल्लू वाया कमादं और कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर पंडोह-डडौर वाया गोहर भेजे वाहन

टीएनएस, संवददाता

मंडी। चंडीगढ़-मनाली एनएच मंडी से आगे करीब सवा दस बजे छह मील पंडोह के पास भारी भूस्खलन के कारण बाधित देर रात बहाल हो गया है। दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई थी। वाहनों को वाया कटिंढी-कटौला मार्ग से होकर भेजा जा गया। फोरलेन के लिए इन दिनों सड़क को चौड़ा करने का काम चला हुआ है। इसी के चलते पहाड़ी पर से बड़ा मलबा आ गिरा। जिस कारण वाहनों को मंडी से ही वाया कमांद होकर डायवर्ट करना पड़ा है। इस संदर्भ में डीडीएमए ने सोशल मीडिया पर सूचना दी है। वहीं, एएसपी सागर का कहना है कि मार्ग बाधित होने की सूचना है। सुबह तक ही सड़क खुल पाएगी। वाहनों को मंडी-कुल्लू वाया कटौला और पंडोह डडौर वाया गोहर के रास्ते भेजा जा रहा है। इस दौरान एनएचआई की फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी की मशीनरी मार्ग बहाली में जुट गई है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply