accidentHimachal

Chamba News: जन्‍माष्‍टमी के दिन दुआट महादेव से वापिस आ रही बोलेरो खाई में गिरी, एक बच्‍चे समेत तीन की मौत, आठ घायल

 

हाइलाइट्स

  • गुरूवार दोपहर बाद चंबा- सिढ़कुंड मार्ग पर  के माणी गांव के समीप हादसा
  • ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया
  •  सभी राजपुरा के रहने वाले, बच्‍चे का मुंडन करके घर वापिस लौट रहे थे सभी

टीएनसी, संवाददाता


चंबा।हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सिढ़कुंड- माणी मार्ग पर एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दादी-पोती और महिला की मौत हो गई। जबकि चालक सहित आठ लोग घायल हो गए हैं। हादसा गुरुवार को दोपहर बाद हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में मृतकों की पहचान सानवी दो साल पुत्री यशपाल, मिमि देवी पत्नी रमेश और वीना पत्नी रोशन निवासी राजपुरा के रूप में हुई। घायल जीवन कुमार 28 पुत्र रमेश कुमार निवासी राजपुरा सहित अन्य का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार दवाट महादेव मंदिर के दर्शन के लिए सभी सदस्य गए थे।

दर्शन करने के बाद जब वे वापस आ रहे थे तो टरीरू मोड़ के समीप चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे लुढ़क गई। गाड़ी की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां एक घायल महिला को टांडा के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की तरफ से हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ सर्जन को आपातकालीन परिस्थिति में अस्पताल बुला लिया गया। इसके अलावा मरीजों के सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट को भी अस्पताल में बुला लिया गया। जिन्होंने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।

घायलों की सूची

ममता पत्नी यशपाल, पूजा पत्नी सत्यानंद, मीनाक्षी पत्नी जीवन, अरश पुत्र सत्यानंद, रूही पुत्री जीवन, दिव्यांश पुत्र जीवन, यशी पुत्री सत्यानंद और चालक जीवन पुत्र रमेश निवासी राजपुरा के रूप में हुई। हादसे की सूचना मिलने के बाद सदर विधायक नीरज नैयर चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों का कुशलक्षेम जाना। इसके अलावा एसडीएम चंबा अरूण कुमार और तहसीलदार संदीप कुमार भी मौजूद रहे। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि हादसे में दो महिलाओं सहित एक बच्ची की मौत हुई। बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply