Chamba News: गैहरा के पास रावी में गिरी कार, दो श्रद्धालुओं की मौत

 

हाइलाइट्स

  • मणिमहेश दर्शन कर वापिस लौट रहे थे दोनों
  • जसूर की बताई जा रही गाड़ी, जांच में जुटी पुलिस

टीएनसी, संवाददाता


भरमौर /चंबा। चंबा-भरमौर मार्ग पर गेहरा के सिंधुआ के समीप कार के रावी में गिरने से उसमे सवार दो मणिमहेश यात्रियों की मौत हो गई है। हादसा के वक्‍त श्रद्धालुओं वापिस लौट रहे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को रावी से निकाला और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गाड़ी जसूर की बताई जा रही है। मृतकों की शिनाख्‍त चरणजीत और सुदेश शिनाख्‍त निवासी जसूर क रूप में हुई है।

 

मृतकों के शवों को रावी नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहे हैं। हादसे के कारणों की तलाश पुलिस कर रही है।

जितेंद्र चौधरी, डीएसपी चंबा

Leave a Reply