हाइलाइट्स
-
चंबा जिला की घटना, पुलिस ने मामला किया दर्ज
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
चंबा। जिले में एक महिला ने दामाद पर नाबालिग बेटी के साथ दुरचार के आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार इस घटना का पता उस वक्त चला जब नाबालिग की तबीयत खराब हुई। उसे उपचार के लिए परिजन चंबा मेडिकल कॉलेज ले गए। यहां डॉक्टर ने नाबालिग की जांच करने के उपरांत उसे गर्भवती बताया।
इसके बाद जब परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह कुछ माह पहले जब अपने बहन के घर गई थी तो उसके साथ उसके जीजा ने जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए थे। साथ ही इस बारे में किसी को भी नहीं बताने को कहा था। इसी डर से उसने इस बारे किसी को भी नहीं बताया। इसको लेकर नाबालिग की मां ने पुलिस में अपने दामाद के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। पीड़ित का मेडिकल भी पुलिस में करवा लिया है। इस मामले में अभी तक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि घटना की पुष्टि की है।