Chamba News : नीट के अंकों में गड़बड़ी करने वाली आरोपी छात्रा के दस्तावेज पुलिस ने लिए
हाइलाइट्स
- आरोपी कांगड़ा के नूरपुर की रहने वाली
- पहले आईजीएमसी में आ चुका है मामला
टीएनसी, संवाददाता
चंबा। नीट के नंबरों में गड़बड़ी कर मेडिकल कालेज चंबा में एमबीबीएस में प्रवेश पाने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी छात्रा के शैक्षणिक दस्तोवज कब्जे में लिए हैं। बता दें कि आरोपी कांगड़ा के नूरपुर की है। मामला सामने आने के बाद मेडिकल कालेज प्रबंध ने छात्रा का दाखिला रद्द कर पुलिस को शिकायत सौंपी है और पुलिस हर एंगल से मामला जांच रही है। इससे पहले नेरचौक मे कांउसलिंग के दौरान गड़बड़ी कर हमीरपुर के युवक ने शिमला मेडिकल कालेज में एडमिशन ले ली। मामला पकड़ में आने के बाद आरोपी छात्र के खिलाफ बालूगंज थाना में मामला दर्ज किया गया है औरा पुलिस जांच कर रही है। बता दें कि छात्रा पर आरोप है क नीट की मार्क्सशीट से छेड़छाड़ कर 240 अंकों के 530 अंक बना और उसके दम पर चंबा मेडिकल कालेज में दाखिला हो गया। जब डाटा नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) की साइट पर अपलोड किया तो मामला पकड़ में आया और पुलिस को मामले की शिकायत की गई।
नीट के परिणाम के मेडिकल कालेज चंबा में पढ़ रही छात्रा ने छेड़छाड़ की थी। मामले से संबंधित सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिया गए हैं।
डा पंकज गुप्ता, प्राचार्य मेडिकल कालेज चंबा
शैक्षणिक दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल कालेज से कुछ जरूरी रिकार्ड भी मांगा है।
अभिषेक यादव , एसपी चंबा