Chamba/Bharmour News: स्टूडेंट्स के विरोध के बाद लामू स्कूल में तीन अध्यापक की तैनात के आदेश
हाइलाइट्स
- रविवार सुबह नियुक्ति के आदेश जारी
- शनिवार को स्टूडेंट्स ने दिया था धरना
- स्टाफ को पूरा करने की उठाई थी मांग
टीएनसी, संवाददाता
चंबा। अध्यापकों की तैनाती को लेकर चल रहे स्टूडेंट्स का प्रदर्शन रंग लाया है। जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर स्कूल में तीन अतिरिक्त अध्यापक नियुक्त कर दिए। रविवार सुबह नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स ने भी अफसर का आभार जताया।
बता दें कि शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लामू के गेट पर ताला लगाकर बच्चों और अभिभावकों ने धरना दिया और चक्का जाम भी किया। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्टूडेंटस की कहासुनी भी हुई। बच्चों और अभिभावकों की मांग स्कूल में काफी समय से चल रही स्टाफ की कमी को पूरा करने की थी।
जहां पद खाली, अस्थायी व्यवस्था करने के निर्देश
विधायक भरमौर डॉक्टर जनक राज ने अतिरिक्त जिला दणाधिकारी नरेंद्र कुमार चौहान को आदेश दिए है कि जहां पर शिक्षकों के पद खाली चल रहे, वहां पर स्थायी नियुक्ति नहीं होती, तब तक व्यवस्था करें।