CBI RAID: सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर मारा छापा
हाइलाइट्स
- सिसोदिया बोले, आज फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है, उनका स्वागत है
- मेरे खिलाफ न कुछ मिला है, न मिलेगा
- ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी
टीएनसी, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर शनिवार सीबीआई का छापा पड़ा है। सिसोदिया ने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि आज फिर CBI मेरे दफ्तर पहुंची है, उनका स्वागत है। सिसोदिया ने लिखा कि इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई। दफ्तर में छापा मारा, लॉकर तलाशे, मेरे गांव तक में छानबीन करा ली। मेरे खिलाफ न कुछ मिला है, न मिलेगा। क्योंकि मैंने कुछ गलत किया ही नहीं है। ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है।
आज फिर CBI मेरे दफ़्तर पहुँची है. उनका स्वागत है.
इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई, दफ़्तर में छापा मारा, लॉकर तलशे, मेरे गाँव तक में छानबीन करा ली.मेरे ख़िलाफ़ न कुछ मिला हैं न मिलेगा क्योंकि मैंने कुछ ग़लत किया ही नहीं है. ईमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.— Manish Sisodia (@msisodia) January 14, 2023
सीबीआई ने पिछले साल अगस्त में मनीष सिसोदिया के घर पर छापे मारे गए थे। उस वक्त आबकारी शुल्क में घोटाले के आरोप में सिसोदिया और आईएएस अधिकारी ए गोपीकृष्ण के घरों समेत 31 जगहों पर छापेमारी की गई थी।