हाइलाइट्स
-
जीवन ठाकुर न कहा कि भुगतने होंगे परिणाम
-
साफ सुथरी छवि को खराब करने का प्रयास
-
जन समस्याओं को उठाना उनकी प्राथमिकता रही
टीएनसी, संवाददाता
जोगिंद्रनगर (मंडी)। लोक निर्माण विभाग के एसई केकेशर्मा को दफ़तर में बंद करने के आरोपों के बाद कांग्रेस नेता ने लोनिवि अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर ने जोगिंद्रनगर में प्रेस वार्ता कर राजनैतिक साजिश करार दिया है। आरोप लगाए की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवालज बुलंद करने पर यह पूरा प्रपंच रचा गया है। इसके परिणाम भुगतने होंगे। उनकी साफ सुथरी छवि को खराब करने का प्रयास हो रहा है। जनसमस्याओं को उठाना उनकी प्राथमिकता रही है। कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके के खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र के तहत स्थानीय पुलिस थाना में झूठा मामला दर्ज कर उनकी साफ सुथरी छवि को खराब करने जो प्रयास तथाकथित नेताओं ने किया है इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। कहा कि जन समस्याओं को उठाना उनकी प्राथमिकता रही हैं। आरोप लगाया कि विधायक प्रकाश राणा ओर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इशारे में यह षड़यंत्र रचा गया।
जीवन ठाकुर बोले अफसर ने डराया धमकाया, रिश्वत मांगी गई, शिकायत पर मामला दर्ज
जीवन के अनुसार मंगलवार को वह जब लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में उपमंडल वासियों की समस्याओं को लेकर पंहुचे थे। तभी मौके पर मौजूद विभाग के उच्च अधिकारी ने समस्या के समाधान करवाने की बजाये डराने धमकाने लग गये। बताया कि बरसात में क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य का संबंधित ठेकेदार का भुगतान नहीं किया।बिल बनाने को लेकर भी रिश्वत की मांग की गई। इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में सौंपने के बाद एफआईआर भी दर्ज हो गई है।ओर स्थानीय पुलिस मामले की जांच करने में जुट गए हैं।