आज कैबिनेट बैठक: कई भर्तियों को मंजूरी मिलने की संभावना, स्‍टोन क्रशर खोलने पर होगी चर्चा

 

हाइलाइट्स

  • करीब 38 दिन बाद हो रही कैबिनेट मीटिंग

  • शीतकालीन सत्र की तिथि को मिलेगी मंजूरी

टीएनसी, संवाददाता


शिमला । हिमाचल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज कैबिनेट मीटिंग में जल शक्ति विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग में कई भर्तियों को मंजूरी मिल सकती है। इसमें कैबिनेट में बागवानी विभाग में हॉर्टिकल्चर ​​​​​​डेवलपमेंट​​​​​​ऑफिसर 40 पद भरने को भी मंजूरी मिल सकती है। विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि के साथ-साथ ब्‍यास किनारे बंद पड़े स्‍टोन क्रशर को खोलने पर भी फैसला हो सकता है। सीएम के अस्‍वस्‍थ रहने के चलते कैबिनेट मीटिंग करीब 38 दिन बाद हो रही है।

 

यह निर्णय संभव


  1. स्कूलों में छह साल की उम्र में पहली कक्षा में बच्चों को दाखिला देने के शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।

  2. कैबिनेट में विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तिथि को मंजूरी मिल सकती है।

  3. दो प्रस्ताव तैयार किए हैं। पहला11 से 17 दिसम्बर एवं दूसरा 18 से 25 दिसंबर सुझाया गया है।

  4. प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के बाद बंद किए गए 152 स्टोन क्रशरों को फिर से खोलने संबंधी प्रस्ताव पर भी कैबिनेट में चर्चा के बाद निर्णय लिया जा सकता है।

  5. डीए पर चर्चा संभव: लंबे समय से प्रदेश में कर्मचारी व पेंशनरों को महंगाई भत्ते का इंतजार है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण इसकी अदायगी नहीं हो पाई। आज डीए पर सहमति बन सकती है।

  6. जिला परिषद कर्मचारियों की सेवाएं विभाग में समायोजित करने संबंधी प्रस्ताव को भी चर्चा के लिए आ सकता है।

 

Leave a Reply