Budget 2023: जाने क्या महंगा, क्या सस्ता
…..सस्ता
-
टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% की गई
-
इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में बैटरी पर कस्टम ड्यूटी माफ, सस्ते होंंगे वाहन
-
मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई
-
लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की
-
एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए श्रिंप फीड पर कस्टम ड्यूटी कम करेगी
-
खिलौने पर सीमा शुल्क घटाकर 13 प्रतिशत, कीमत में कमी आएगी।
….महंगा
-
सिगरेट पर टैक्स 16% बढ़ा
-
कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% किया
-
चांदी से बनी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया
-
किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई
-
तांबा आदि भी महंगे हो गए हैं
-
सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी आयात से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी