NationalPolitics

Budget 2023: जाने क्‍या महंगा, क्‍या सस्‍ता

…..सस्ता

 

  1. टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% की गई
  2. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में बैटरी पर कस्टम ड्यूटी माफ, सस्ते होंंगे वाहन
  3. मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के लिए कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई
  4. लैब में बने हीरों की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाले सीड पर ड्यूटी कम की
  5. एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए श्रिंप फीड पर कस्टम ड्यूटी कम करेगी
  6. खिलौने पर सीमा शुल्क घटाकर 13 प्रतिशत, कीमत में कमी आएगी।

….महंगा

 

  1. सिगरेट पर टैक्स 16% बढ़ा
  2. कंपांउडेड रबर पर ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 25% किया
  3. चांदी से बनी वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा किया
  4. किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई
    
  5. तांबा आदि भी महंगे हो गए हैं
    
  6. सोना, चांदी और प्लेटिनम से बनी आयात से बनी इंपोर्टेड ज्वैलरी महंगी

 

 

 

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply