HimachalNationalPolitics

Budget 2023:आज खुलेगा वित्त मंत्री का पिटारा, क्या मिलेगी राहत

हाइलाइट्स

 

  •  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2023-2024 का बजट पेश करेंगी
  • लोकसभा चुनावों से पहले ये सरकार का आख़िरी पूर्ण बजट होगा

टीएनसी, एजेंसी


नई दिल्‍ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट होगा। इस बजट में सरकार की ओर से बड़ी घोषणाएं किए जाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ये बजट आम लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा तो उतरेगा ही, दुनिया के लिए भी उम्मीद की किरण साबित होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में आर्थिक सर्वेक्षण 2023 पेश किया. आर्थिक सर्वेक्षण 2023 के अनुसार 2023-24 में भारत की जीडीपी 6-6.8 फ़ीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान है।

बजट से क्या है बड़ी उम्मीदें?

 

  1. कई लोगों को ये भी उम्मीद है कि टैक्स में महिलाओं के लिए थोड़ी राहत की घोषणा की जा सकती है।
  2. कई जानकार मान रहे हैं कि इस साल और आने वाले सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास जारी रहेगा और औसत प्रति व्यक्ति आय भी आने वाले वक्त में बढ़ेगी।
  3. सरकार पहले ही ग्रीन एनर्जी की तरफ़ बढ़ने की मंशा जता चुकी है। ऐसे में सरकार की कोशिश रहेगी कि उपभोक्ता अधिक इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदें और इसके लिए देश में एक बेहतर बाज़ार बने. इस बजट में इसके उत्पादन और बिक्री से जुड़ी घोषणा की उम्मीद की जा सकती है।
  4. माना जा रहा है कि इस साल के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को पिछले साल की तुलना में थोड़ा और बढ़ाया जाएगा ताकि इससे नई नौकरियां पैदा हों और स्टील से लेकर ऑटो इंडस्ट्री और रिएल इस्टेट जैसे सभी सेक्टर में विकास बढ़े।
  5. कोरोना महामारी का बड़ा असर ऑटो इंडस्ट्री पर पड़ी और गाड़ियों की बिकवाली काफी कम हुई. इस सेक्टर को पटरी पर लाने के लिए बजट में कुछ ख़ास घोषणा हो सकती है।
  6. वित्त मंत्री से ये भी उम्मीद की जा रही है कि वो इस साल मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत दे सकती हैं।बीते कुछ दिनों से अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस बजट में स्टैन्डर्ड डिडक्शन को थोड़ा बढ़ाया जा सकता है और टैक्स स्लैब में या तो थोड़ा बदलाव किया जा सकता है।

  • सरकार इस साल सौ से अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की घोषणा कर सकती है। भारतीय रेल राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों की जगह वंदे भारत ट्रेनों को लाने के बारे में विचार कर रही थी। ऐसे में इससे जुड़ी घोषणा आज हो सकती है।
  • हाल के सालों में डिजिटल करेंसरी का इस्तेमाल बढ़ा है और इसके मद्देनज़र इसे बढ़ावा देने की कोशिश कर सकती है। बीते साल दिसंबर में रिज़र्व बैंक ने रीटेल सीबीडीसी (सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी) का पायलट लॉन्च किया था।
  • जानकार मानते हैं कि इस साल ग्रामीण इलाको़ं में लागू होने वाली योजनाओं का खर्च बढ़ाए जाने की उम्मीद की जा रही है। जिसके कारण बजट पर थोड़ा दवाब पड़ सकता है और सरकार की ग्रॉस बॉरोइंग अधिक रहेगी।
  • ये भी उम्मीद की जा रही है कि प्रोडक्शन लिंक्ट स्कीम का विस्तार और सेक्टर में भी कर सकती है। अब तक इसमें 14 सेक्टर को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि इससे नई नौकरियां पैदा होंगी।
  • साल 2022-23 के बजट में विनिवेश के लिए 65 हज़ार करोड़ का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सरकार इसका आधा ही हासिल कर सकी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल सरकार विनिवेश के लिए अपना लक्ष्य घटाकर पेश कर सकती है और इसे 30 से 35 करोड़ रुपये तक कर सकती है।
  • दो साल से तंबाकू और तंबाकू उत्पादों पर सरकार ने टैक्स नहीं बढ़ाया था, इस साल इसमें लगने वाले टैक्स को बढ़ाया जा सकता है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply