CrimeHimachalNational

Breaking: क्रिप्‍टो के बाद अब हिमाचल से जुड़ा 210 करोड़ का फोरेक्‍स ट्रेडिंग घोटाला

ह‍ाइलाइट्स

  • पांच राज्‍यों में फैला नेटवर्क, हरियाणा और दिल्‍ली से दो गिरफ्तार, तीस लाख के 20 खाते सीज

  • मंडी सदर और नागचला में थी ब्रांच, जीरकपुर में हैड आफिस

  • केवल मंडी जिला में ही सौ से अधिक लोग हुए हैं धोखाधड़ी का शिकार

टीएनसी, संवाददाता


मंडी। क्रिप्‍टोकरंसी के बाद अब हिमाचल से जुड़ा 210 करोड़ का फोरेक्‍स ट्रेडिंग घोटाला सामने आया है। धोखाधड़ी का यह नेटवर्क हिमाचल, पंजाब, गोवा, चंडीगढ़ और गुजरात में फैला हुआ है।शिकायतों के बाद मंडी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा और दिल्‍ली से घोटाले के दो मुख्‍यारोपियों को गिरफ्तार किया है। वित्‍तीय जांच के दौरान तीस लाख के करीब बीस खाते फ्रीज किए हैं। पुलिस का दावा है कि मल्‍टीनेशनल मार्केटिंग की आड़ में इस घोटाले को शातिरों ने कंपनी बनाकर अंजाम दिया है। कंपनी की ब्रांच हिमाचल के मंडी सदर और नागचला में है और हैड आफ‍िस जीरकपुर में है। अकेले सौ लोग हिमाचल में ही धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। पांचों राज्‍यों में ठगी का शिकार लोगों की संख्‍या काफी अधिक हो सकती है। एसपी मंडी सौम्‍या ने इसका खुलासा मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान किया है। उन्‍होंने लोगों से अधिक मुनाफे के चक्‍कर में इस तरह के निवेश से बचने की सलाह दी है।

लाइसेंस नहीं, पैसा डबल करने का देते थे लालच


पुलिस के अनुसार शातिर कंपनी बनाकर मल्‍टीनेशनल मार्केटिंग की आड़ में यह काला कारोबार करते थे। कंपनी एक्‍ट में कंपनी पंजीकृत तो है, लेकिन फाइनेंशियल ट्रेडिंग में का लाइसेंस नहीं है। इसके लिए आरबीआई या सेबी से लाइेंसी की जरूरत रहती है। शातिर काफी अधिक या डबल इंटरेस्‍ट का झांसा देकर डिपोजिट, फोरेक्‍स ट्रेडिंग, मुचुअल फंड में पैसा निवेश करवाते थे। पैसा सीधे कंपनी के अकाउंटस में जाता और उसके बाद विभिन्‍न अकाउंटस में पैसा वितरित होता।

इस तरह मामले आए सामने


पहले तो शातिर निवेशकों को आश्‍वासन के मुताबिक इंटरस्‍ट देते रहे। बाद में इंटरेस्‍ट देना बंद करके कार, महंगी बाइक, फ्लैट या विदेशी दौरे का झांसा देने लगे। कुछ को इन झांसों का लाभ भी दिया। लेकिन जब इंटरेस्‍ट नहीं मिला और कोई वायदा पूरा करना शातिरों ने बंद कर दिया तो लोगों को ठगी का अहसास हुआ। तीन लोगों ने मंडी पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने तत्‍परता से काम करते हुए मामले की जांच शुरू की। फाइनांशियल जांच के लिए संबंधित इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट को सूचित किया गया। कंपनी के बैंक अकाउंटस में हुई विभिन्‍न ट्रांजेक्‍शनस से 210 करोड़ का घोटाला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जैसे जैसे जांच का दायरा बढ़ेगा घोटाले की रकम और धोखाधड़ी का शिकार लोगों की संख्‍या बढ़ेगी।

यह है फोरेक्‍स ट्रेडिंग
फॉरेक्स मार्केट एक ऐसा बाजार है, जहां मुद्राओं का कारोबार होता है। इसमें विदेशी मुद्रा लेन-देन होता है। जिसका लक्ष्य विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव से लाभ प्राप्त करना है।

 


navrattan

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply