Bollywood: फरवरी 2024 में बड़ा प्रोडक्शन हाउस मंडी में करेगा फिल्म की शूटिंग, आयुष निभा रहे मुख्य किरादार
हाइलाइट्स
-
पारिवारिक होने के अलावा एक्शन और रोमांच से भरपूर
-
पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की तरह एक दिन हिमाचल का भी होगा नाम
-
प्रदेश में आई आपदा के लिए अपनी ओर से करेंगे मदद
टीएनसी, संवाददाता
मंडी। पं. सुखराम के पोते और अनिल शर्मा के अभिनेता बेटे आयुष शर्मा की अगली फिल्म की शूटिंग हिमाचल के मंडी में होगी। आयुष मंडी के ही रहने वाले हैं और उनके पिता मंडी सदर के भाजपा विधायक अनिल शर्मा हैं। फरवरी 2024 में मंडी की हसीन वादियों में अगली फिल्म शूट करेगा। पहले शूट हुई रूस्लान मूवी में साउथ के जाने माने कलाकार जगपति बाबू भी नजर आए । इस मूवी की टीजर रीलिज हो चुका है, लेकिन नाम को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है । किसी फिल्म मेकर ने दावा किया है 2009 मेंं इसी टाइटल की उनकी मूवी आ चुकी है।
वहीं, आयुष ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मंडी की खूबसूरत वादियों को फिल्मी पर्दे पर लाना उनका सपना है। आगामी फरवरी माह उनकी फिल्म की शूटिंग मंडी की खूबसूरत वादियों में होने जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में शूटिंग करना हर किसी का सपना होता है। मुंबई कंकरीट के जंगल की तरह है, यहां से निकल कर खुली हवा में सांस लेना हर कोई चाहता है। लेकिन कहानी कहां से रिलेट करती है, इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है। उनकी आने वाली फिल्म जो पारिवारिक होने के अलावा एक्शन और रोमांच से भरपूर है। इस फिल्म की शूटिंग मंडी की वादियों में होगी। जिसकी लोकेशन भी देखी जा चुकी है और एक महीना तक इस फिल्म की शूटिंग का शैडयूल रहेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अधिकांश फिल्मों की शूटिंग मनाली में होती है। लेकिन मनाली के अलावा और भी अनछुए प्राकृतिक सौंदर्य स्थल हैं। जिनमें मंडी और लाहुल-स्पीति जिला ऐसे हैं जहां की खूबसूरती किसी से भी कम नहीं है और जिनका फिल्मों के पर्दे पर आना आवश्यक है। आयुष ने कहा कि बॉलीवुड के अलावा क्षेत्रीय सिनेमा का प्रचार-प्रसार जोरों पर हो रहा है। जिनमें पंजाबी, गुजराती, बंगाली सिनेमा के अलावा दक्षिण भारत में तेलुगु और तमिल फिल्म इंडस्ट्री की अलग पहान है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है जब पंजाबी सिनेमा की तरह हिमाचल फिल्म इंडस्ट्री का भी नाम होगा। प्रदेश में आई आपदा के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी है और वे अपनी ओर से इस आपदा में मदद करने का प्रयास करेंगे।
हर बार बेहतर करने की रहती है कोशिश
आयुष शर्मा ने कहा कि उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही है। उनके दादा और पिता राजनीति में रहे हैं। इसलिए अभिनय के क्षेत्र में अपने बूते आए हैं। हर बार बेहतर करने की गुंजाईश रहती है। अपने काम से कभी भी संतुष्ट नहीं होता हूं अगर ऐसा हुआ तो ठहराव आ सकता है। उन्होंने कहा कि मुबई तो बस पढऩे गया था। फिल्मी दुनिया में आने का फैसला मेरा था इसलिए इसमें जो कुछ भी करना है वो मुझे ही करना है। उन्होंने कहा कि जो युवा भी इस लाइन में आना चाहते हैं। उनके लिए यही संदेश है कि अपने सपने पर विश्वास जताएं और कड़ी मेहनत करें। इसके लिए परिवार का समर्थन भी जरूरी है। मंडी में एक बेहतरीन एक्टिंग स्कूल है। जहां से निकले कई युवा मुंबई में काम कर रहे हैं। फिल्मों हिमाचल से कई लोग हैं जिनमें अनुपम खेर, प्रिटी जिंटा से लेकर कई लोग हैं उनमें मंडी से भीबुहत लोग हैं जो अपना नाम कमा रहे हैं।
राजनीति में नहीं आऊंगा
आयुष से राजनीति में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीतिक परिवार से संबंध रखने के बावजूद वे राजनीति में नहीं आएगें। मंडी के लोगों ने उनके दादा और पिता को बनाया है और बदले में उन्होंने भी अपने लोगों के लिए बहुत काम किए हैं। वे अपने काम के दम पर ही जीतते हैं। उन्हें उनके द्वारा किए जाने वाले प्रचार की भी कोई आवश्यक्ता नहीं है।
अब मेरा बेटा बन गया है हीरो: अनिल
विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि जब आयुष ने फिल्म इंडस्ट्री में जाने की बात कही तो वे चुप से हो गए थे। मगर फिर उसे कहा कि अगर आप इसमें कुछ करना चाहते हैं तो अवश्य जाएं। जैसा कि पं. सुखराम और उन्होंने स्वयं राजनीति में अपना नाम बनाया है आप भी बनाओ। जब इनकी दो फिल्में लोगों को पसंद आई तो मुझे अब विश्वास हो गया है कि मेरा बेटा अब हीरो बन गया है।