ENTERTAINMENTNational

Twitter Blue Tick पर बिग बी का तंज: ट्विटर भइया, पैसे भर दिए अब नील कमल भी वापिस लगा दो ताकि लोग जान जाए हम हैं काैन

हाइलाइट्स

  • देश के सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन के टविट् खूब हो रहे वायरल
  • माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को हटाए थे ब्‍लू टिक

टीएनसी, नेटवर्क


मुंबई। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने शुक्रवार को देश भर के कई दिग्गज हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए हैं। बिग बी अमिताभ बच्‍चन के ट्विटर अकाउंट से भी ब्‍लू टिक गायब है और उन्‍होंने अपने जाने माने अंदाज में  ट्विटर भइया की चुटकी कुछ इस तरह  काटी है…………..

 

वहीं ट्विटर भइया को एडिट बटन लगाने का सुझाव भी कुछ इस प्रकार दिया……..

 

ब्लू, गोल्ड और ग्रे टिक में अंतर
ट्विटर का ब्लू टिक यूनिवर्सल हो गया है। अब ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक होने का मतलब है कि यूजर ने इसके लिए सब्सक्रिप्शन ली है। आईओएस और एंड्रॉयड फोन पर भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 900 रुपये प्रति माह है। इसमें ट्वीट को संपादित करने की क्षमता और चार हजार अक्षरों तक के लंबे ट्वीट को साझा करने जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं। प्राइवेट कपंनियों को गोल्ड टिक जारी किया गया है। बिजनेस अकाउंट गोल्ड टिक के लिए प्रतिमाह एक हजार अमेरिकी डॉलर सब्सक्रिप्शन चार्ज लिया जा रहा है। मल्टीनेशनल कंपनियां जैसे कैडबरी, नेस्ले, पेप्सी के अकाउंट पर गोल्ड टिक है। ग्रे टिक वाले अकाउंट सरकार से संबंधित खातों का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन अब भी ऐसे कई सरकारी अकाउंट हैं, जिन्हें ग्रे टिक जारी नहीं किया गया है।

 

हिमाचल में इन नेताओं के ब्‍लू टिक भी हटे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, प्रेमकुमार धूमल, मंत्री विक्रमादित्य सिंह, विधायक विपिन सिंह परमार, राजेंद्र राणा सहित कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट के ब्लू टिक हट गए हैं।

 

सुक्‍खू और मुकेश का ब्‍लू टिक बरकरार

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के ट्विटर अकाउंट के ब्लू टिक बरकरार हैं। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन ली है।

 

इनके ग्रे टिक

मुख्यमंत्री कार्यालय हिमाचल (सीएमओ) का ट्विटर अकाउंट अब ग्रे टिक से सज गया है।  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जेपी नड्डा, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के ट्विटर अकाउंट पर अब ब्लू की जगह ग्रे टिक है।

Akhilesh Mahajan

“Work your craft; until it becomes an art form.”

Leave a Reply